नगर में पहली बार हुआ जिला स्तरीय लाठी एवं शिवकालीन शस्त्र कला का भव्य आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/मुलताई – नगर में रविवार को जय मां ताप्ती बजरंग अखाड़ा फव्वारा चौक मुलताई सेवा समिति द्वारा पहली बार जिला स्तरीय राष्ट्रीय खेल परंपरागत लाठी एवं शिवकालीन शस्त्र कला प्रदर्शन का आयोजन ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ। यह आयोजन दोपहर 1 बजे स्थानीय स्कूल के बैडमिंटन कोर्ट में सम्पन्न हुआ, जिसमें नगर सहित जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमे ट्रेडिशनल लाठी खेल एसोसिएशन बैतूल नव युवक बजरंग अखाड़ा (बजरंग दल) साहू समाज मुलताई जय मां ताप्ती बजरंग अखाड़ा, मुलताई ने भाग लिया प्रतियोगिता में कुल 25 खिलाड़ियों ने सहभागिता की, जिसमें 6 बालिकाएं एवं 19 बालक शामिल थे। इन खिलाड़ियों ने शानदार और रोमांचक प्रदर्शन कर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। प्रदर्शन में सिंगल लाठी घूमना, डबल लाठी, लाठी मार, पत्ता झूमना, तलवार घुमाना, तलवार युद्ध एवं मुकदल व्यायाम जैसे पारंपरिक युद्ध कौशल प्रस्तुत किए गए।

ताप्ती तटों को हरा भरा बनाने का संकल्प, डोहलन में पौधारोपण

इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों विनोद बुंदेले (बैतूल) एवं कमलेश साहू (मुलताई) को शिल्ड भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं सभी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। यह आयोजन न केवल परंपरागत भारतीय शस्त्र कला को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम रहा, बल्कि नगर में पहली बार ऐसा आयोजन देखना नगरवासियों के लिए गर्व और रोमांच का क्षण भी बना। आयोजन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।इस अवसर पर पत्रकार नवीन ओंकार, चिंटू खन्ना, गोलू ठाकुर, कपिल खंडेलवाल, चिंटू राउत, सुमित शिवहरे, श्याम सेवत्कर सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे l

Leave a Comment