Betul Samachar: वनग्राम मे पीढीयो से निवासरत आदिवासियों को बेदखल करने का भय

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                             वन विभाग में बीच गांव में डाली नक्सा की लाइन

Betul Samachar/चिचोली। पश्चिम मंडल के गवासेन रेजं ग्राम बालाडोंगरी मे वन विभाग में अपनी मर्जी से वन ग्राम का बाउंड्री का नक्शा बनाकर आदिवासी ग्रामीणो को बेदखली की तैयारी करने का आरोप लगाया है । इस समस्या निराकरण को लेकर ग्रामीणों ने पश्चिम वन मंडला अधिकारी के नाम से ज्ञापन दिया है। अशोक रामनारायण कलमे ,अमर लाल परते ,दिनेश परते, मुन्नालाल शंभू लाल कडोपे सूखचनंद परते ने बताया कि चिचोली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम बालाडोंगरी के निवास रत आदिवासी कृषक कई पीढियो से यहा निवासरत है । पहले बाउंड्री और नक्शा गांव से काफी दूरी पर था लेकिन वर्तमान में यह नक्शा गांव के बीचो-बीच पर लाइन डाल दी गई है इस गांव में पहले भी शासन द्वारा कई विकास कार्य हुए है । लेकिन वन विभाग ने अपनी मर्जी से गांव के बीच में से लाइन डाल दी है जिससे अब ग्रामीणों में बेदखली का भय बना हुआ है यह ग्राम वन ग्राम घोषित है ग्रामीणो ने पश्चिम वनमंडला अधिकारी के नाम ज्ञापन देकर ग्रामीणों ने गाँव मे ग्रामीणो के समक्ष नक्शा एवं बाउंड्री वॉल की निरीक्षण की जांच की मांग की है ।

नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित होंगे 15 से 30 तक कार्यक्रम: श्रीमती बबीता धुर्वे

Leave a Comment