5 दिन में आदेश वापसी की मांग
Betul Samachar/मुलताई। आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 से ई-अटेंडेंस अनिवार्य किए जाने के निर्णय का विरोध किया है। संघ ने गुरुवार को तहसीलदार एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ज्ञापन सौंपा। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 80 प्रतिशत से अधिक अतिथि शिक्षकों के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं हैं। इस कारण उन्होंने प्रत्येक शिक्षक को मोबाइल खरीदने के लिए 20 हजार रुपये की सहायता राशि और मासिक रिचार्ज के लिए 500 रुपये की आर्थिक मदद की मांग की है। शिक्षकों ने समय पर मानदेय भुगतान, मेडिकल, मातृत्व, पितृत्व और आकस्मिक अवकाश की सुविधा देने की भी मांग की। ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या को देखते हुए पहले बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने पर ज़ोर दिया गया। संघ ने शिक्षकों के लिए वार्षिक अनुबंध और नियमित शिक्षकों की तरह सभी सरकारी सुविधाएं देने की मांग की। साथ ही अनुभवी शिक्षकों को वरिष्ठता के आधार पर पुनर्नियुक्ति की व्यवस्था किए जाने की भी मांग रखी।
CRIME NEWS: पुलिस ने मासोद में पकड़ी 65 लीटर कच्ची शराब
संघ की प्रमुख मांग मोबाइल की व्यवस्था, मासिक रिचार्ज सहायता, मानदेय का समय पर भुगतान, अन्य अवकाश व चिकित्सा सुविधाएं, वार्षिक अनुबंध और पुनर्नियुक्ति की नीति लागू करना। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि 5 दिनों में ई-अटेंडेंस आदेश को वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।