Betul Samachar/घोड़ाडोंगरी:- महिला भजन मंडल द्वारा तहसीलदार महिमा मिश्रा की माता जी विद्योत्तमा मिश्रा का सम्मान कर दी गई विदाई इस वर्ष घोड़ाडोंगरी प्रभारी तहसीलदार महिमा मिश्रा का स्थानांतरण होने के कारण घोड़ाडोंगरी से विदाई दी गई तहसीलदार की मम्मी घोड़ाडोंगरी के भजन महिला मंडल द्वारा जुड़ गई थी इसलिए भजन महिला मंडल द्वारा उनका आत्मीय सम्मान किया गया वह माता जी महिला भजन मंडल मैं सदस्य थी इसीलिए घोड़ाडोंगरी में विनीता लखन मालवीय के घर पर सभी महिला एकत्रित होकर उनका सम्मान किया और श्रीफल धार्मिक ग्रंथ के साथ लक्ष्मी तरु का पौधा उन्हें भेंट स्वरूप दिया गया जिसके पश्चात हनुमान डोल पर सुंदरकांड पाठ एवं गायत्री मंत्रों का जाप कर भजन महिला मंडल द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें सम्मिलित शोभा अग्रवाल विनीता मालवीय मीरा अग्रवाल रजनी अग्रवाल सोना राजपूत उर्मिला तिवारी ममता साहू यादव मैडम रानी पाल शशिकला प्रशंकर मंजू मालवी एवं सभी महिला मंडल उपस्थित थी
Betul Ki Taja Khabar: विकासखंड स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ