Betul Samachar: श्रावण मास में रिमझीम बारिश की जगह चिलचिलाती धूप से लोग परेशान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

लगातार धूप तपने से बढ़ रही बीमारियों अस्पताल में मरीजों की बढ़ी भीड़

Betul Samachar/मुलताई। श्रावण मास में जहां रिमझीम तथा मूसलाधार बारिश होती है वहीं विगत एक सप्ताह से नगर में तेज धूप तप रही है तथा बारिश नदारद है। प्रतिदिन चिलचिलाती धूप जहां लोगों की परेशानी का कारण बन रही है वहीं उमस एवं गर्मी के कारण नगर सहित पूरे क्षेत्र में बीमारियां बढ़ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रावण मास में हल्की बारिश के बाद लगातार बारिश नही हो रही है। बारिश की जगह तेज धूप तप रही है जिससे उमस एवं गर्मी से लोग हलाकान परेशान हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि मौसम परिवर्तन का असर बुजुर्गों सहित बच्चों पर अधिक पड़ रहा है। बीमारियों से सरकारी अस्पताल सहित निजी क्लिनिक पर मरीजों की भीड़ लग रही है। बताया जा रहा है कि मौसम परिवर्तन से वायरल फीवर के मरीज बढ़ रहे हैं वहीं सर्दी खांसी सहित उल्टी दस्त की भी शिकायत हो रही है। लगातार धूप तपने से किसान भी परेशान नजर आ रहे हैं।

लायंस क्लब ने किया साप्ताहिक बाजार के पास पौधारोपण, पालने का लिया संकल्प

किसानों ने बताया कि वर्तमान मे फसलों के लिए बारिश की अत्यंत आवश्यकता है अन्यथा फसलों पर कीटों का प्रकोप बढ़ जाता है। ग्रामीण अंचलों में भी कमोबेश यही स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि कभी बादल आ जाते हैं तो कभी तेज धूप तप रही है लेकिन श्रावण मास में जैसी बारिश होना चाहिए वैसी बारिश नही हो रही है। इधर बारिश के लिए लाई गई छतरियों एवं बरसाती की भी बिक्री पर बारिश नही होने से भारी असर पड़ा है। लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं तथा बारिश के लिए भगवान शिव का जलाभिषेक भी कर रहे हैं।

Leave a Comment