Betul Samachar – मातंग समाज ने मनाई समाज सेवी अन्नाभाऊ साठे की जयंती

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही आज नगर के अम्बेडकर ग्राउंड में मातंग समाज ने समाजसेवी अन्नाभाऊ साठे की जयंती मनाई। जिसमें सर्वप्रथम नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी,पार्षद महेश थोटेकर,नरेश मोहरे,युवा कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष राहुल छत्रपाल,सोयेब विंध्यानी,दादाराव वानखड़े ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा एवं अन्नाभाऊ साठे जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने समाजसेवी अन्ना भाऊ साठे के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अण्णा भाऊ साठे जी एक समाज सुधारक,लोक कवि और लेखक थे। साठे जी का लेखन सामाजिक और राजनीतिक सक्रियता पर आधारित था,उन्हें दलित साहित्य का संस्थापक माना जाता है।

यह भी पढ़े Betul Crime News – दुष्कर्म के आरोपी को मोहदा पुलिस ने धर दबोचा

उन्होंने संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मातंग समाज के अध्यक्ष रवि शेलके ने कहा कि अन्नाभाऊ साठे हमारे समाज के गौरव हैं,जिन्होंने हमेशा से ही समाज सेवा में सक्रिय रहकर समाज को आगे बढ़ाया और हम सभी सामाजिक लोगों को आगे बढ़ने का मार्ग दिखाया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामा प्रधान,उदयाराम हिवराले,साहदेव हिवराले,चिंटू शनेसर,संतोष शेलके,महादेव शेलके,शिवम लोखंडे,सतीश शेल्के,आकाश हिवराले,प्रीतम वानखड़े,सागर प्रधान,छोटू सोनारे,अमित सोनारे सहित बड़ी संख्या में मातंग समाज के लोग एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Comment