Betul Samachar- 22 दिनों से शिक्षक नहीं पहुंचे स्कूल, नाराज़ ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर जड़ा ताला

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/मुलताई (ग्राम करपा) (सलमान शाह): ग्राम करपा स्थित माध्यमिक शाला में शिक्षकों की अनुपस्थिति से परेशान ग्रामीणों का सब्र टूट गया। लगातार 22 दिनों से शिक्षक स्कूल नहीं आ रहे हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। नाराज़ होकर मंगलवार को ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और विरोध दर्ज कराया। स्कूल में तीन शिक्षक पदस्थ हैं, लेकिन केवल एक शिक्षिका गीता मैडम ही नियमित रूप से स्कूल आ रही हैं और अकेले ही पूरे स्कूल की पढ़ाई संभाल रही हैं। वहीं अन्य दो शिक्षक कई दिनों से अनुपस्थित हैं, जिससे शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा गई है। गांव के इस स्कूल में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के लगभग 65 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। बच्चों का कहना है कि शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचते, जिससे उन्हें विषयों को समझने में दिक्कत हो रही है। एक छात्र ने बताया, “जो पढ़ाया जाता है वह अधूरा होता है, परीक्षा में हम क्या लिखें समझ नहीं आता।” ग्रामीणों की मांग है कि स्कूल में नियमित रूप से सभी शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ताकि बच्चों का भविष्य अंधकारमय न हो। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे जिला मुख्यालय तक आंदोलन करेंगे l

महिलाओं और युवतियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Leave a Comment