राखी विक्रेता नपाध्यक्ष एवं सभापति से मिले कहा दुकानें यथावत रहने दें

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

नपाध्यक्ष ने कहा विक्रेताओं की सुविधा के लिए बनाई जा रही व्यवस्था

Betul Samachar/मुलताई। नगर में रक्षा बंधन के पूर्व मुख्य मार्ग पर लगने वाली राखियों की अस्थाई दुकानों को पुराने अस्पताल की भूमि पर लगवाने का नगर पालिका द्वारा निर्णय लिए जाने के बाद राखी विक्रेता नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर एवं सभापति अजय यादव से मिले एवं दुकानें यथावत रखने की मांग की। राखी विक्रेताओं ने जनप्रतिनिधियों को बताया कि 10 से 12 दिनों के लिए दुकानें लगाई जाती है तथा मुख्य मार्ग होने से इन्ही दिनों में व्यापार होता है। व्यापारियों ने कहा कि मुख्य मार्ग होने से उनका व्यापार हो जाता है अन्य स्थान पर अपेक्षित व्यापार नही हो सकता इसलिए दुकानों को यथावत लगाने दी जाए। व्यापारियों ने कहा कि राखी पूरे वर्ष में मात्र 10 से 12 दिन ही बिकती है जिस पर उनका धंधा निर्भर है। अन्य स्थान पर दुकानें लगाने से जहां पूरी रिस्क होगी वहीं धंधा नही हुआ तो राखी विक्रेताओं को आर्थिक क्षति हो सकती है।

School News: शिक्षकों की अनुपस्थिति से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर जड़ा ताला

पूरे मामले में नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर तथा सभापति अजय यादव ने व्यापारियों से कहा कि व्यापारियों की सुविधा के लिए पुराने अस्पताल की भूमि पर जगह दी जा रही है ताकि वे व्यवस्थित रूप से व्यापार कर सकें। उन्होने बताया कि मुख्य मार्ग संकरा होने तथा दोनों ओर राखी की दुकानें लगने से बड़ी संख्या में रोड पर ही ग्राहकों को खड़ा रहना पड़ता है जिससे आवागमन बाधित होता है तथा रक्षा बंधन के दो तीन दिन लगातार ट्रेफिक जाम की स्थिति निर्मित होती है वहीं दुर्घटनाओं की भी संभावना बनी रहती है। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि त्योहार के समय भीड़ के कारण दो पहिया वाहनों के गुजरने में भी परेशानी होती है। उन्होने बताया कि पुराने अस्पताल की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है तथा पर्याप्त जगह होने तथा एक साथ राखी सहित अन्य सामान की दुकाने लगने से ग्राहक उसी स्थल पर पहुंचेगें जहां बिना व्यवधान के व्यापार कर सकेंगे।

Leave a Comment