NCC कैडेट्स ने चलाया “एक पेड़ मां के नाम” अभियान, किया पौधरोपण

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/मुलताई:- पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए नगर के वसंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के NCC कैडेट्स, शिक्षकगण और स्टाफ ने मिलकर लगभग आधा सैकड़ा फलदार, फूलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया। यह कार्यक्रम 5वीं एमपी गर्ल्स बटालियन नर्मदापुरम के कमांडर ऑफिसर दिनेश कनोजिया के निर्देशन, शाला प्रबंधन समिति के सचिव प्रदीप डांगे के सहयोग तथा विद्यालय की एनसीसी अधिकारी दीपमाला शिवहरे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्राचार्य नीतू शर्मा ने विद्यार्थियों को वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस अभियान का उद्देश्य ग्लोबल वार्मिंग जैसी गंभीर समस्या से निपटना एवं भावी पीढ़ी के लिए सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करना है। विद्यालय परिसर में संपन्न इस अभियान ने बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता को प्रोत्साहित किया और सभी ने संकल्प लिया कि वे न सिर्फ पेड़ लगाएंगे, बल्कि उनका संरक्षण भी करेंगे।

Betul Crime News: लूट के प्रयास व मोटर साइकिल चोरी के तीन मामलों में दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Leave a Comment