Betul Samachar: विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न, न्यायाधीशों ने दी कानून की जानकारी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/मुलताई। नगर के सनराइज स्कूल में शुक्रवार विद्यार्थियों के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एडीजे संजय कुमार भलावी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीजे लक्ष्मण डोडवे, जेएमएफसी अभिजीत सिंह, अधिवक्ता पंकज यादव, लोकेश यादव तथा वर्धमान आईटीआई के संचालक अरुण यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीजे भलावी ने कहा कि आज के समय में प्रत्येक नागरिक को कानून की जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने आसपास यदि कोई असामाजिक गतिविधि देखें, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि अपराधों पर समय रहते रोक लगाई जा सके। सीजे लक्ष्मण डोडवे ने कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए कि वे आम लोगों को भी कानून की मूलभूत जानकारी देने का प्रयास करें, जिससे समाज में विधिक जागरूकता बढ़े और लोग अपने अधिकारों व कर्तव्यों को बेहतर तरीके से समझ सकें।

जल जीवन मिशन योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र के 162 ग्राम होगें लाभान्वित

जेएमएफसी अभिजीत सिंह ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देते हुए उनके विधिक ज्ञान की सराहना की और उन्हें न्याय व्यवस्था के प्रति संवेदनशील बनने का संदेश दिया। संस्था संचालक अरुण यादव ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे शिविर में मिली जानकारी को अपने गांव और मोहल्लों में भी साझा करें, जिससे समाज में कानून के प्रति जागरूकता का वातावरण बने। शिविर में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को न केवल कानून की मूल अवधारणाओं से अवगत कराया, बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी दी।

Leave a Comment