गायत्री परिवार ने विद्यार्थियों को बताए सफलता के सूत्र
Betul Samachar/मुलताई। महतपुर स्थित शासकीय स्कूल में गायत्री परिवार द्वारा विद्यार्थियों के लिए प्रेरणात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को सफलता प्राप्ति के लिए लक्ष्य निर्धारण, साधना और सत्कर्मों का महत्व समझाया गया। गायत्री परिवार के नारायण देशमुख ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि जीवन में सफलता चाहिए तो सबसे पहले लक्ष्य तय करना जरूरी है। बिना लक्ष्य के सफलता के शिखर तक पहुँचना असंभव है। यदि लक्ष्य सामने हो तो कठिन परिश्रम से उसे हासिल किया जा सकता है। सम्पतराव धोते ने गायत्री मंत्र की साधना द्वारा सद्बुद्धि और सद्गुणों को जीवन में उतारने की बात कही। वहीं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक गुलाबराव चिलहाटे ने कहा कि यह परीक्षा न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायक है, बल्कि इससे विद्यार्थियों को भारतीय और सनातन संस्कृति की गहन जानकारी भी प्राप्त होती है। सेवानिवृत्त शिक्षक होशियार सिंह रघुवंशी ने विद्यार्थियों को सफलता के लिए मन की एकाग्रता और आत्मबल बढ़ाने हेतु गायत्री महामंत्र के जाप को दैनिक जीवन में अपनाने की सलाह दी।इस दौरान यादोराव निंबालकर, श्यामराव बारस्कर, आशीष सोनी, शिक्षक अभिनंदन सिंह रघुवंशी सहित शाला परिवार के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
संत गाडगे बाबा को भारत रत्न देने एवं जन्मदिवस पर अवकाश की मांग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

