ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अंकित सीते ने रक्तदाताओं का किया सम्मान
Betul Samachar/मुलताई। घाटपिपरिया में दिवंगत शिवदयाल साहू की पुण्य स्मृति में शनिवार युवा साहू समाज सेवा संगठन, बैतूल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अस्पताल बैतूल की रक्त इकाई ने 35 यूनिट रक्त एकत्र किया। आयोजन में परिजनों और समाज के लोगों ने रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए जिला अस्पताल ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. अंकित सीते ने कहा कि आमतौर पर श्रद्धांजलि अवसरों पर लोग भोजन या वस्त्र दान करते हैं, लेकिन रक्तदान एक अनूठा प्रयास है जो सीधा किसी की जान बचाने से जुड़ा होता है। उन्होंने कहा कि यह रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता, केवल मानव ही इसे मानव को दे सकता है। उन्होंने युवा साहू समाज सेवा संगठन की इस पहल की प्रशंसा की और अन्य युवाओं को भी इससे प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
भारी बारिश में भी नहीं डिगा नवांकुर सखियों का उत्साह, ढोल-ताशे के साथ निकली हरियाली कलश यात्रा
शिविर की सबसे खास बात यह रही कि कथा पूजन के लिए पहुंचे पंडित छोटू महाराज ने सर्वप्रथम आकर रक्तदान किया और समाज को यह संदेश दिया कि सेवा का कोई रूप छोटा नहीं होता। उनके इस कार्य की सभी उपस्थितजनों ने सराहना की। ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह से रक्तदान किया गया जिससे यह आयोजन ऐतिहासिक बन गया। युवाओं और परिजनों के साथ समाज के अन्य वर्गों की सक्रिय भागीदारी से यह शिविर सफल रहा।

