बिसनूर के खेतों में सोयाबीन की फसल कर रहा खराब
Betul Samachar/मुलताई। प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम बिसनुर में इन दिनों आवारा ऊंट के कारण ग्रामीण परेशान है । बताया जा रहा है कि ऊंट के द्वारा खेतों में फसल खराब की जा रही है। फसल खराब होने से किसानों को आर्थिक क्षति हो रही है। कृषक संतोष साहू ने बताया यह ऊंट खेतों में आ जाता है और खड़ी मक्के की सोयाबीन की फसलों को नुकसान पहुंचाता है इसे कई बार ग्रामीणों ने भगाने की कोशिश की लेकिन वापस ग्रामीण क्षेत्र में आ जाता है। ग्रामीण दीपक डंडारे , गणेश बामने, गनपती, रिंकू ठाकरे ने बताया कि ऊंट रात के समय में गांव में घुमता है एवं मुख्य मार्ग पर वाहन चालकों को वाहन के लाइट में रोड पर खड़ा होने पर दिखाई नहीं देता है। कुछ ग्रामीणों ने यह बताया कि ऐ ऊंट डेरे वाले के साथ भटक गया है और उसका कोई मालिक नहीं है। ग्रामीण प्रशासन से समस्या की निराकरण एवं संज्ञान लेने की अपील कर रहे हैं l
ताप्ती सरोवर ओवरफ्लो होने पर जमकर जश्न; लग रही नगरवासियों की भीड़