रोड के गड्ढों में भराया पानी, वाहन चालक परेशान
Betul Samachar/मुलताई। बस स्टैंड से पारेगांव की ओर सीमेंट रोड लंबे समय से क्षतिग्रस्त है जिससे वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है। बारिश के कारण रोड के गड्ढों में जगह जगह पानी भर गया है जिससे दो पहिया वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं वहीं गड्ढों से पानी उछल रहा है जिससे पैदल राहगीरों को भी भी परेशानी हो रही है। पूर्व में कई बार वार्डवासियों के द्वारा खराब हो रहे रोड की शिकायत की जा चुकी है इसके बावजूद मार्ग की मरम्मत नहीं की जा रही है। बस स्टैंड से पारेगांव रोड पर अधिक आवागमन होने से प्रतिदिन वाहन चालकों सहित उस ओर आने जाने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण मार्ग पूरी तरह जर्जर नजर आ रहा है जिससे रात में वाहन चालकों को गड्ढे बचाकर वाहन चलाना पड़ रहा है। उक्त मार्ग पर पुलिया पर से नाले का पानी जाने के कारण पहले से ही लोग परेशान है लेकिन अब खराब सड़क ने रही सही कसर पूरी कर दी है। सुभाष वार्ड के लोगों ने बताया कि प्रतिदिन आवागमन की समस्या से जूझने को वे मजबूर हैं इसके बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं की जा रही है जिससे वार्ड वासियों में रोष व्याप्त है। इधर पूरे मामले में नपा के उपयंत्री महेश शर्मा ने बताया कि सीमेंट रोड के मार्ग के गड्ढों में बजरी डालकर गड्ढे भरे जा रहे हैं।
BETUL NEWS: नगर पालिका ने बिना अनुमति के स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर लगाया राखी बाजार

