Betul Samachar: सुर्यनारायण सरोवर की पिचिंग का कार्य पचास प्रतिशत पूर्ण

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                          बारिश से सरोवर में जमा हो रहा पानी

Betul Samachar/मुलताई (सलमान शाह):- नगर पालिका द्वारा अमरावती मार्ग पर बनाए जा रहे सुर्यनारायण सरोवर में फिलहाल पिचिंग का कार्य पचास प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। बारिश के कारण पिचिंग का कार्य प्रभावित हुआ था जिस के बाद पिचिंग तेजी से की जा रही है। पिचिंग पूरी हो जाने के बाद सरोवर निर्माण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच जाएगा। नपा के उपयंत्री महेश शर्मा ने बताया कि पिचिंग का कार्य आधा हो चुका है। उन्होंने बताया कि लगातार बारिश से कार्य प्रभावित हुआ था लेकिन अब बारिश रुकने के बाद कार्य में गति आ गई है। इधर सरोवर के ऊपर से 11 केवी लाइन हटाने के लिए भी विद्युत वितरण कम्पनी को पत्र लिखा गया है। उन्होंने बताया कि लाइन हटाने के बाद सरोवर निर्माण के अन्य कार्य भी शीघ्र पूर्ण किए जाएंगे।

Betul Ki Khabar: छोटे तालाब पर रैलिंग नहीं, निजी अस्पताल के पास बढ़ा हादसे का खतरा

सरोवर से होता था पानी का रिसाव

सुर्यनारायण सरोवर से पहले पानी जमा होने के बाद रिसाव होता था जिससे सरोवर शीघ्र खाली हो जाता था। जिसके बाद नगर पालिका द्वारा बांध का फिर से निर्माण किया जा रहा है जिसमें तकनीकी रूप से जल संसाधन विभाग का सहयोग लिया गया है। वर्तमान में सरोवर का नव निर्माण किया जा रहा है ताकि भविष्य में पानी का रिसाव नहीं हो सके एवं उक्त क्षेत्र के लोगों को सरोवर से निस्तार की सुविधा मिले।

Leave a Comment