जनपद सदस्य सहित ग्रामीणों ने लगाए रेत की जगह डस्ट डालने के आरोप
Betul Samachar/मुलताई। मालेगांव में रेलवे अंडरब्रिज के पर रेलवे ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही सीमेंट सड़क के घटिया निर्माण की शिकायत उक्त क्षेत्र के जनपद सदस्य दिलीप निवारे सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी से की गई है। घटिया निरमा के तहत रेलवे ठेकेदार पर सीमेंट रोड निर्माण में रेत की जगह डस्ट मिलाने का आरोप लगाया गया है जिससे सड़क शीघ्र क्षतिग्रस्त हो सकती है। जनपद सदस्य दिलीप निवारे ने बताया कि मालेगांव में रेल्वे गेट क्रमांक 266 के पास बना रेल्वे अंडर ब्रिज के समीप निर्मित की जा रही सीमेंट रोड की गुणवत्ता इतनी खराब है कि इसी वर्ष निर्मित रोड पहली ही बारिश मे उखड रही है। इसके साथ गांव के मंदिर के पास पहले से बनी सडक को भी खोदा गया था इसका भी निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें रेत की जगह डष्ट का उपयोग किया जा रहा है जिसमे सड़क का गुणवत्ता पूर्वक मार्ग का निर्माण नही होने से ग्रामीणों को आवाजही में परेशानी हो रही है। जो पहले रोड बनी थी उसका भी बेस धंस चुका है।
Accident News: फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत
ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण में रेलवे ठेकेदार के द्वारा मनमाने ढंग से घटिया निर्माण किया जा रहा है जिससे सड़क भविष्य में शीघ्र खराब हो सकती है। ग्रामीणों के अनुसार उक्त मार्ग से लगातार आवागमन होता है इसलिए सड़क गुणवत्ता पूर्ण होना आवश्यक है लेकिन ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य करते हुए गुणवत्ता को नजर अंदाज किया जा रहा है। जनपद सदस्य सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर से रेल्वे अंडर पास ब्रिज में बनी सीमेंट रोड की मौके पर जांच कर रोड सुधार किये जाने हेतु आदेश करने की मांग की गई है।