बारिश में दो महीने पहले बनी सीमेंट सड़क हो गई क्षतिग्रस्त, ठेकेदार कर रहा लीपापोती

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                        पार्षद सहित रहवासियों ने जताया विरोध, नपाध्यक्ष ने कहा शीघ्र कराएंगे मरम्मत

Betul Samachar/मुलताई। नगर पालिका द्वारा कायाकल्प के तहत विवेकानंद वार्ड में गुरूसाहब मंदिर के पीछे विगत दो माह पूर्व सीमेंट सड़क का निर्माण किया गया था। लेकिन हल्की बारिश में ही सड़क की सीमेंट लेयर उतरने से मार्ग पर बजरी नजर आ रही है। वहीं ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण को ढंकने के लिए रातों रात सीमेंट की लेयर डाली जा रही है जिससे उक्त मार्ग के रहवासियों में रोष व्याप्त है। गुरूवार वार्ड पार्षद अंजली शिवहरे के नेतृत्व में वार्डवासियों ने घटिया निर्माण का विरोध जताते हुए तत्काल मार्ग की मरम्मत की मांग की गई। सूचना मिलते ही मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, सभापति अजय यादव, शिल्पा शर्मा, महेन्द्र जैन एवं उपयंत्री महेश शर्मा पहुंचे तथा मार्ग के आसपास के रहवासियों की शिकायत सुनी। नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने स्थिति देखकत तत्काल मार्ग की मरम्मत के निर्देश दिए।

इधर उपयंत्री महेश शर्मा ने तीन से चार दिन में पूरे मार्ग की मरम्मत का आश्वासन रहवासियों को दिया है। रहवासियों ने बताया कि मार्ग निर्माण के दौरान भी घटिया निर्माण पर जागरूक लोगों ने आपत्ति जताई थी इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा किसी की नही सुनी गई। जिसके बाद हल्की बारिश में ही सड़क से सीमेंट की लेयर उतर गई और बजरी नजर आने लगी। रहवासियों ने बताया कि अभी पूरी बारिश वाकि है जिससे मार्ग के हाल बेहाल हो सकते हैं। रहवासियों ने बताया कि वर्षों बाद सीमेंट सड़क का निर्माण किया गया है जो गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए लेकिन ठेकेदार की लापरवाही से मार्ग का गुणवत्तापूर्ण निर्माण नही हुआ है जिससे भविष्य में रहवासियों को पुनः समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

मार्ग में की जा रही लीपापोती

विवेकानंद वार्ड में नव निर्मित सड़क क्षतिग्रस्त होने के बाद ठेकेदार द्वारा लीपापोती का प्रयास किया जा रहा है। रहववासियों ने बताया कि बुधवार रात में ठेकेदार द्वारा मार्ग के कुछ हिस्सों पर सीमेंट की लेयर डाली गई जो साफ नजर आ रही है। ऐसी स्थिति में यह साफ है कि मार्ग का गुणवत्ता पूर्ण निर्माण नही हुआ है तथा ठेकेदार द्वारा मार्ग के घटिया निर्माण के बाद लीपापोती करने का प्रयास किया जा रहा है। रहवासियों ने बताया कि निर्माण के समय कोई भी तकनीकि अधिकारी मौके पर मौजूद नही रहने से ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य किया गया है।

शिक्षा के प्रति जागरूकता रैली मिलान फाउंडेशन का सराहनीय प्रयास

तीन इंच सड़क खोद कर की जाएगी मरम्मत

पूरे मामले में उपयंत्री महेश शर्मा ने बताया कि बारिश के कारण सड़क की सीमेंट लेयर उतर गई है। मार्ग को तीन इंच खोदा जाएगा जिसके बाद मार्ग की मरम्मत की जाएगी। उन्होंने बताया कि बारिश से सड़क की उपरी सतह ही प्रभावित हुई है इसलिए शीघ्र मार्ग की मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इधर नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने कहा कि ठेकेदार को तत्काल सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं उन्होने बताया कि नगर में निर्मित हो रहे किसी भी मार्ग में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होने बताया कि जब सड़क का निर्माण हो तो उक्त वार्ड के पार्षद भी सक्रियता से सामने रहकर कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराएं ताकि बाद में कोई समस्या खड़ी ना हो सके।

Leave a Comment