Betul Samachar/कोथलकुण्ड (आशुतोष त्रिवेदी) :- विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ग्राम कोथलकुण्ड में एक भव्य रैली का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए हर वर्ष 9 अगस्त को मनाया जाने वाला विश्व आदिवासी दिवस इस बार ग्राम कोथलकुण्ड में पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया “एक तीर, एक कमान – सर्व आदिवासी समाज को प्रणाम” के भाव के साथ, यह कार्यक्रम न केवल सामाजिक एकता का प्रतीक बनेगा, बल्कि आदिवासी समुदाय की सांस्कृतिक विरासत और पहचान को भी सशक्त रूप से प्रदर्शित करेगा। रैली में शामिल लोग पारंपरिक वेशभूषा में हाथों में तीर-कमान लिए हुए डीजे की धुन पर नाचते-गाते चल रहे थे और “जय जौहर” के नारे लगा रहे थे। लगभग 1 किलोमीटर लंबी इस रैली में करीब के गांव से बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए।
इस कार्यक्रम को लेकर आदिवासी समाज के लोगों में गजब का उत्साह है समाज के युवा इसके लिए इन दिनों गांव-गांव पहुंचकर प्रचार कर रहे हैं घर-घर जाकर लोगों को रैली में शामिल होने आमंत्रित कर रहे हैं। यह सिलसिला पिछले लगभग 8 दिन से जारी है अब तक दर्जनों गांवों में इसका प्रचार किया जा चुका है कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुक्रवार देर शाम तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया हैं।

विशिष्ट अतिथि के रूप में किसान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष पिंकी तिवारी,पूर्व जनपद अध्यक्ष संजय मावस्कर, सरपंच सुखराम लोखंडे, संजय बाजपेई,गोकुल दहिकर, पन्नालाल कवड़े, सहित अनेक वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य है कि आदिवासी समाज की पहचान,परंपरा और अधिकारों को जन-जन तक पहुंचाना है। साथ ही युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़े रखना भी मुख्य मक्शद है कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। विभिन्न पंचायतों से लोग पारंपरिक वेशभूषा में कोथलकुण्ड पहुंचे l यात्रा के दौरान सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था की कमान भैंसदेही पुलिस ने अपनी टीम के साथ संभाली सभा में सैकड़ों आदिवासी अपने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ गोपन, तीर-कमान और तलवारें लेकर नृत्य करते नजर आए।
BETUL NEWS: बिसनूर में आदिवासी समाज ने निकाली शोभायात्रा
इस अवसर पर समाज के लोगों ने नशे से दूर रहने और शिक्षा को प्राथमिकता देने का संकल्प भी लिया कार्यक्रम समापन के बाद विश्व आदिवासी संगठन के कार्यकर्ता रितेश कंगाले, वासुदेव वानखेड़े, रोहित भलावी, राहुल मरकाम, संदीप कवड़े, करण मरकाम, पंकज मरकाम, यस कुमरे, विजय कवडे, प्रेमलाल की, रोहित कंगाले, अनिल कंगाले, अंकित धुर्वे ने सावलमेंढ़ा से खोमई जनोना तक जो सड़क मार्ग में जगह, जगह जो गड्ढे हो गए है उस पर डामरीकरण करने को लेकर टोल प्लाजा के मैनेजर को ज्ञापन सौंपा 8 दिन में काम ना होने की स्थिति में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी साथ ही ग्राम कोथलकुण्ड से श्मशान जाने वाले मार्ग पर रास्ता ना होने को लेकर भी कड़ी नाराजगी जताई आदिवासी संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि ग्राम में मौत मट्टी होने पर उन्हें शमशान तक पहुंचने में समस्या होती है जिसको लेकर ग्राम पंचायत से रास्ता बनवाने की मांग की जिससे उनकी समस्या का समाधान जल्द हो सके।