गहरे पानी में जाकर थक गए थे युवक, नपाकर्मियों ने एक डूबते युवक को बचाया

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                     बारिश में पूरा भरा हुआ है सरोवर, थोड़ी सी चूक बन रही जानलेवा

Betul Samachar/मुलताई। ताप्ती सरोवर में तैरते हुए गहरे पानी में जाने के बाद पांच युवक बुरी तरह थक गए जिसमें से एक युवक डूबने लगा जिसे तत्काल नपाकर्मियों द्वारा जहां नाव ले जाकर बचाया गया वहीं अन्य युवकों को भी किनारे लाया गया। यदि थोड़ी सी देर हो जाती तो संभवतः युवक डूब जाता और जरा सी चूक जानलेवा बन जाती। प्राप्त जानकारी के अनुसार तिगांव के पास मारूड़ गांव से पांच छः युवक ताप्ती स्नान के लिए आए थे जो तैरते हुए ताप्ती सरोवर के बीच तक तो पहुंच गए लेकिन तैरने में निपुण नही होने से राकेश ठाकरे डूबने लगा। उसके चिल्लाने की आवाज तट पर तैनात नपाकर्मी निकेश कुरवाड़े, सचिन चढ़ोकार तथा संदीप आमझरे ने सुनी तो वे तत्काल नाव लेकर पहुंचे और युवक को एक हाथ से पकड़कर किनारे तक लाया। इसके साथ ही अन्य युवकों को भी सहारा देकर किनारे तक पहुंचाया जिससे वे डूबने से बच गए।

Betul Local News- सज धज कर पालकी में निकले बाबा सिद्धेश्वर नाथ

नपाकर्मी निकेश ने बताया कि युवक तैरने में सपोर्ट के लिए एक कुप्पी लेकर गए थे जिसका ढक्कन खुल गया था जिससे कुप्पी के सहारे तैरने वाला युवक डूबने लगा था। नपाकर्मियों ने बताया कि ताप्ती सरोवर में तैर रहे युवकों पर हमेशा ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि जोश जोश में युवक गहने पानी तक तो चले जाते हैं लेकिन फिर थक जाते हैं जिससे स्थिति बिगड़ जाती है। उन्होंने बताया कि ताप्ती सरोवर से वे कई युवकों को नाव से बचा चुके हैं तथा हमेशा तैरने वाले युवकों को सतर्कता से तैरने की समझाईश भी देते हैं इसके बावजूद युवा लापरवाही बरतते हैं जिससे कई बार उनकी जान जोखिम में आ जाती है।

Leave a Comment