बिना रेत डाले सिर्फ बजरी और सीमेंट से बन रही सीसी रोड

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                     ग्रामीणों ने जताया विरोध तो मेट ने कहा कि रेत नहीं मिलने का आदेश है

Betul Samachar/मुलताई। ग्राम पंचायत देवरी में पंचायत के द्वारा सीमेंट सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें सिर्फ बजरी एवं सीमेंट मिलाया जा रहा है। बिना रेत डाले निर्मित हो रही सड़क पर जब ग्रामीणों ने विरोध जताया तो मेट का जवाब बड़ा आश्चर्यजनक था उसने ग्रामीणों से कहा कि रेत नही मिलाने का का आदेश है। पूरे मामले में पंच गुरपती बरखाड़े ने बताया कि गांव में पंचायत के द्वारा सीमेंट सड़क का निर्माण बिना रेत मिलाए किया जा रहा है जिससे रोड शीघ्र क्षतिग्रस्त हो सकती है। पंच ने बताया कि जब उन्होने बिना रेत मिलाए सड़क निर्माण पर आपत्ति जताई तो मेट सुभाष सरोदे ने कहा कि आदेश है कि रेत नही मिलाए।

BETUL NEWS TODAY- नगर की बेटी तुलसी बोबडे को मुख्यमंत्री ने 51 हजार की राशि से नवाजा

उन्होने बताया कि पंचायत द्वारा निर्मित की जा रही सड़क पर व्यापक स्तर पर धांधली की जा रही है तथा संबन्धित विभाग का कोई भी तकनीकि अधिकारी मौके पर मौजूद नही है इसलिए सड़क का निर्माण गुणवत्ताहीन हो रहा है। उन्होने कहा कि पंचायत में वर्षों बाद सड़क का निर्माण हो रहा है लेकिन घटिया निर्माण से भविष्य में सड़क शीघ्र क्षतिग्रस्त हो सकती है। इधर सड़क की गुणवत्ता को लेकर जब पंचायत सचिव विजय पाठेकर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सरपंच की देखरेख में निर्माण कार्य चल रहा है। इधर ग्रामीण अर्जुन बरखाड़े सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में रेत का प्रयोग ही नही किया जा रहा है सीधे बजरी के साथ सीमेंट मिलाकर कार्य किया जा रहा है जिसका विरोध करने पर मेट द्वारा ग्रामीणों को संतोषप्रद जवाब नही दिया जा रहा है जिससे साफ है कि आनन फानन में सड़क बिना गुणवत्ता एवं सड़क निर्माण के मानकों को ताक पर रखकर निर्मित की जा रही है जिस पर तत्काल रोक लगाकर संबन्धित अधिकारियों के द्वारा जांच की जाना चाहिए।

Leave a Comment