जीतू पटवारी के बयान का कुन्बी समाज ने किया विरोध, सौंपा ज्ञापन
Betul Samachar/मुलताई। मुख्य मार्ग के अधूरे निर्माण पर भाजपा कांग्रेस में घमासान मच गया है तथा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है अधूरी सड़क को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा विधायक को लेकर की गई टिप्पणी पर कुन्बी समाज ने विरोध जताते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रदेशाध्यक्ष से माफी मांगने की बात कही है वहीं कांग्रेस इसे भाजपा की नाकामी बताते हुए समाज को सामने करने की बात कह रही है। पूरे मामले में जहां पहले से ही इंटरनेट मीडिया पर भाजपा एवं कांग्रेस द्वारा लगातार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप किए जा रहे हैं वहीं कुन्बी समाज द्वारा पटवारी के विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेस भी जवाब देने की तैयारी कर रही है। पूरे मामले में अधूरी सड़क निर्माण का मामला अब पूरी तरह राजनैतिक मुद्दा बन गया है जिससे विवाद लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।
कुन्बी समाज ने कहा पटवारी माफी मांगे
मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख के ऊपर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की विवादित टिप्पणी को लेकर कुनबी समाज में खासी नाराजगी देखी जा रही है । शुक्रवार कुनबी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम मुलताई को ज्ञापन सोपा है। ज्ञापन में मांग की है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा दिए गए बयान में कहा गया कि विधायक मक्कार है, ढंग से काम नहीं कर पा रहे हैं”। इस टिप्पणी को लेकर पूरे कुनबी समाज में आक्रोश फैल गया है। समाज ने इसे अशोभनीय और अमर्यादित बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई है।
Read Also:- सृजन 2025 : तहसील परिसर को हरा-भरा बनाने का पुनीत कार्य
कुनबी समाज का कहना है कि विधायक चंद्रशेखर देशमुख को क्षेत्र में विकास का पर्याय माना जाता है। उनके पिछले कार्यकाल में 26 सिंचाई परियोजनाओं का निर्माण हुआ, जिसने क्षेत्र को ऐतिहासिक पहचान दी। वर्तमान कार्यकाल में भी उन्होंने 16 नई सिंचाई योजनाओं की आधारशिला रखी है। यही कारण है कि स्थानीय जनता उन्हें भविष्य की उम्मीदों से जोड़कर देखती है। समाज ने कहा कि जीतू पटवारी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। यदि माफी नहीं मांगी गई तो इसे लेकर आंदोलनात्मक कदम उठाए जा सकते हैं।
कांग्रेस ने कहा नाकामी छिपाने भाजपा ने समाज को सामने किया
जीतू पटवारी के बयान के बाद कुन्बी समाज द्वारा विरोध स्वरूप शुक्रवार एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद कांग्रेस भी अक्रामक नजर आ रही है। इस मामले में कांग्रेस के सुमीत शिवहरे ने कहा है कि विगत दो वर्ष से भाजपा के शासन में महत्वपूर्ण मार्ग बन नही पाया लोग परेशान हो रहे हैं इस पर यदि कांग्रेस द्वारा विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करते हुए प्रदेशाध्यक्ष द्वारा टिप्पणी की गई तो भाजपा सड़क सुधारने की जगह अपनी नाकामी को ढांकने के लिए पूरे मामले को गलत दिशा में ले जाते हुए समाज को सामने कर रही है जबकि पूरे मामले का कुन्बी समाज से कोई लेना देना नही है यह मुद्दा नगर में विकास प्रभावित होने का है। इंटरनेट मीडिया पर भी कुन्बी समाज द्वारा ज्ञापन देने के बाद युवा कांग्रेसी जमकर प्रतिक्रिया देते हुए कह रहे हैं कि जब भी भाजपा को नाकामी छिपाना होता है वह दूसरा मुद्दा सामने ले आती है तथा शुक्रवार कुन्बी समाज द्वारा दिया गया ज्ञापन भाजपा द्वारा अपनी नाकामी छिपाने का कुत्सित प्रयास नजर आ रहा है।