Betul Samachar:- घोड़ाडोंगरी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से चुनाव पड़ चुके जनपद अध्यक्ष राहुल उईके ने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल पर सीधा आरोप लागया की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह झूठ बोल सकते है तो फिर प्रदेश अध्यक्ष क्यो नही है दोनों एक ही पार्टी से उन्होंने बताया कि जनता यह भी भूली नहीं है कि पिछले चुनाव में जब बीजादेही में चुनावी सभा हुई थी तब तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुले मंच से कहा था – शीतलझीरी बांध नहीं बनने दूंगा उस समय मंच पर पूर्व विधायक मंगलसिंह और वर्तमान विधायक गंगा सज्जन सिंह भी मौजूद थे लेकिन आज वही बांध बन रहा है और हजारों लोगों की ज़मीन डूब क्षेत्र में जा रही है जनता की हालत जानने भी कोई नहीं जा रहा है अगर मुख्यमंत्री रहते हुए शिवराज सिंह जनता से झूठा वादा कर सकते हैं तो भाजपा के बाकी नेताओं पर जनता कैसे भरोसा करे l
बात ये है कि प्रूफ रेंज को लेकर पिछले कई महीनों से प्रभावित गांवों की जनता लगातार आंदोलन कर रही है।कांग्रेस के कई नेता इस लड़ाई में हमेशा आगे खड़े होकर आवाज़ बुलंद कर रहे है जनता के दुख-दर्द को अपनी लड़ाई बना कर उन्होंने गाँव-गाँव में जाकर प्रशासन और सरकार को चेताया कि प्रूफ रेंज बनने से आदिवासी और ग्रामीणों का अस्तित्व ही खतरे में आ जाएगा वही युवा नेता कमलेश यादव एवं नरेंद्र मिश्रा इस मुद्दे पर एसडीएम एवं कलेक्टर को ज्ञापन भी सोप चुके है l
व्यापारी कल्याण संघ ने कार्यकारिणी गठित तीन उपाध्यक्ष एक कोषाध्यक्ष एक सह सचिव की हुई नियुक्ति
लेकिन आज हालात यह हैं कि भाजपा नेता मंगलसिंह प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के साथ फोटो खिंचवाकर यह जताने की कोशिश कर रहे हैं मानो जनता की लड़ाई उन्होंने जीती हो। जबकि सच्चाई यह है कि जब ग्रामीण संकट में थे, तब ये नेता कहीं दिखाई नहीं दिए जनता का दर्द उनकी राजनीति के लिए केवल फोटो खिंचवाने और अखबारों में छापने तक सीमित है। पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी राहुल उईके ने साफ कहा – हमारी राजनीति कुर्सी और फोटो तक सीमित नहीं है। हम जनता के साथ थे, हैं और रहेंगे युवा नेता कमलेश यादव ने कहा कि हमारे संघर्ष का परिणाम है एवं जनता की जीत है एवं कांग्रेस पार्टी उस लड़ाई को अंतिम परिणाम तक पहुंचाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं राहुल उईके एवं स्थानीय लोगों का कहना ये भी है कि हमें भाजपा के नेताओं पर भरोसा अब दुबारा नहीं करेंगे हम सिर्फ आधिकारिक पुष्टि चाहते हैं कलेक्टर साहब या एसडीएम की पुष्टि करे तो ठीक नही तो आगे इसी मुद्दे पर ओर बड़े आंदोलन किये जायेंगे।