वन्य प्राणी कर रहे फसलें खराब, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
Betul Samachar/मुलताई। विधानसभा क्षेत्र में खड़ी फसलों को वन्य प्राणी बरबाद कर रहे हैं जिनके सामने किसान बेबस नजर आ रहा है और बरबादी का नजारा अपनी नजर के सामने देखने को मजबूर है। पीड़ित किसानों द्वारा राजस्व तथा वन विभाग से बार बार गुहार लगाने के बावजूद कोई राहत नहीं मिल रही है जिससे ग्रामीण अंचलों में वन्य प्राणियों की खिलाफ रोष पनप रहा है। मासोद सहित आसपास के गांवों में अब यह नजारा आम हो गया है जिसमें वन्य प्राणियों द्वारा खड़ी फसल चौपट कर दी जा रही है।
मक्का की फसल को सर्वाधिक क्षति
वर्तमान में सबसे अधिक मक्का की फसलों को जंगली बंदर एवं जंगली सुवर बर्बाद कर रहे हैं जिसमें किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है । किसानों द्वारा वन्य प्राणियों से होने वाली फसलों के नुकसान की भरपाई करने की मांग की जा रही है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम पचधार व मासोद मे इन दिनों जंगली सुवर व जंगली बंदरो का आतंक चरम पर है बीते कुछ दिनों से जंगली सुअरों व बंदरो के झुंड खेतों में पहुंचकर फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
माचना नदी उदगम स्थल व जल स्त्रोत्रों को प्रदूषण से बचाने कार्यशाला का आयोजन
सुवर के झुंड रात में खड़ी फसल कर रहे चौपट
पचधार में रात के समय जंगली सूअर के झुंड खेतों में पहुंचकर फसल बर्बाद कर रहे हैं । मासोद मे रात में जंगली सुवर व दिन में जंगली बंदर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। जंगली सुअर के कारण किसानों में भय व्याप्त है व खेतों में जाने से डर रहे हैं । पचधार निवासी किसान शिवलाल अमरूते के खेत की तीन एकड़ में लगी मक्का के अधिकांश फसल जंगली सुअर ने बर्बाद कर दी । सवइ राव गावंडे की भी फसल जंगली सुअर ने चट कर ली। मासोद के श्री राम साहू, उमेश सोनी, मुन्ना ठाकुर सहित अन्य किसानों ने बताया कि वे अपनी बर्बादी का नजारा देख रहे हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है जिससे उनकी जहां मेहनत पर पानी फिर गया है वहीं आर्थिक रूप से भी टूट गए हैं।