Betul Samachar/मुलताई। कर्मयोगी अभियान भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया अभियान है जिसमें जनजातीय बाहुल्य ग्रामों को लिया गया हैं । इसके तहत 27 अगस्त को स्टेट लेवल प्रोसेस लैब की शुरुआत की गई एवम जिसके अन्तर्गत बैतूल जिले के 330 ग्राम पंचायत की 554 गावों को लिया गया हैं जिसमें मुलताई 6 पंचायत 9 गांव साबड़ी के साबड़ी
डूंगरपुर,जूनापानी, सरई,
भैंसादंड के भैंसादंड मलोलखापा, बुयालखापा,
उभारिया का पाटाखेड़ा,
बानुर का उमनपेठ गांव शामिल किए गए हैं । मुलताई में 29 अगस्त को ब्लॉक लेवल प्रोसेस लब का शुभारंभ किया गया हैं। अभियान के तहत 1 व 2 सितंबर को ग्राम पंचायत साबड़ी जूनापानी, भैंसादंड में प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।अभियान का उद्देश्य 15 नवंबर 2025 जन जातिय गौरव दिवस तक उपलब्धियां प्राप्त करना जनजातीय ग्रामों में सभी सरकारी योजनाओं का 100 प्रतिशत सैचुरेशन करना व ग्रामीणों की सहायता के लिए ग्राम में सेवा केंद्र की स्थापना करना तथा संचालन करना है जहां योजनाओं कि जानकारी दी जाएगी।
Betul Ki Khabar: टेमुरनी डैम में रविवार शाम से लापता युवक का मिला शव