भैंसदेही में राम मंदिर में आयोजित हुई बैठक
Betul Samachar/भैंसदेही (मनीष राठौर):- भैंसदेही के राम मंदिर में शुक्रवार रात्रि 7 बजे नवयुवक रामलीला मण्डल की बैठक आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ भगवान श्रीराम की पुजा अर्चना कर किया गया।
आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा
बैठक में नवरात्रि में होने वाली रामलीला मंचन को लेकर चर्चाएं की गईं। वहीं विगत दिनों के बाद रामलीला मंचन पर रिर्हसल की योजना बनाई गई।
मध्यप्रदेश शासन के दिशा-निर्देश पर योजना
बैठक में मध्यप्रदेश शासन द्वारा दशहरा पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए नगर परिषद को दिए दिशा-निर्देश पर समिति सदस्यों द्वारा योजना तैयार की गई।
Read Also:- आठनेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 12 गौवंश को अवैध रूप से महाराष्ट्र ले जाने से मुक्त कराया
बैठक में मौजूद रहे प्रमुख लोग
बैठक में मुख्य रूप से नगर के प्रथम नागरिक मनीष सोलंकी, पूर्व नपा अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, श्याम नारायण तिवारी जी, मंडल के अध्यक्ष संजय तिवारी जी, सुरेश पाल जी, लक्ष्मीनारायण मालवीय जी, राजा जैन, सुरेश तिवारी जी, धर्मेंद्र मालवीय जी, प्रदीप सिंह ठाकुर, ऋषभ दास सावरकर और नव युवक रामलीला मंडल के सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
रामलीला मंचन की तैयारी
नवयुवक रामलीला मण्डल द्वारा रामलीला मंचन की तैयारी जोरों से की जा रही है। समिति के सदस्य रामलीला को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
नगरवासियों को आमंत्रित
नगरवासियों को रामलीला मंचन में आमंत्रित किया गया है। सभी लोग रामलीला का आनंद ले सकते हैं और भगवान श्रीराम की भक्ति में डूब सकते हैं।