महाविद्यालय में मनाया गया विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैसदेही वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीगंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही मे उमंग कार्यक्रम के तहत विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार दवंडे के मार्गदर्शन मे आयोजित हुआ। अर्थशास्त्र विभाग से डॉ जगेंद्र धोटे ने छात्र छात्राओ को आत्महत्या रोकथाम के विषय पर जानकारी प्रदान की,उन्होंन बताया कि हम अपनी जीवन शैली अच्छी रखकर आत्महत्या से बच सकते है।इसके पश्चात संगीता बामने ,सहायक प्राध्यापक ,गृह विज्ञान ने बताया कि 15 से 29 साल के किशोर और युवाओ के बीच मृत्यु का सबसे बडा कारण आत्महत्या है। इस मनोवैज्ञानिक एवं सामाजिक बीमारी प्रति जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है,अतः सही समय पर सही मार्गदर्शन के माध्यम से इस बीमारी से बचा जा सकता है।कार्यक्रम मे बडी संख्या मे छात्र छात्राए उपस्थित रहे।

BETUL NEWS: पुण्यतिथि पर परिजनों ने मरीजों को वितरित किये फल

Leave a Comment