Betul Samachar/चिचोली :- चिचोली नगर के वार्ड क्रमांक 6 और वार्ड क्रमांक 5 के दोनों और पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा चिचोली से भीमपुर मार्ग तक सड़क निर्माण होना है जिसको लेकर गुरुवार को नगर के स्तंभ चौक से भीमपुर रोड के दोनों तहसील प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं नगर प्रशासन, पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों द्वारा सड़क के दोनों और के पक्के और कच्चे अतिक्रमण को हटाया गया चिचोली से भीमपुर सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है जिसको लेकर चिचोली नगर के भीमपुर मार्ग पर दोनों सड़क के दोनों और दुकानदारों ने अपनी दुकान के सामने टीन सेट या कच्चे अतिक्रमण और पक्के अतिक्रमण करें रखे थे इसके बाद प्रशासन द्वारा मीटर लगाकर सड़क दोनों और की नपाई की और सड़क के किनारे किए गए अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से अतिक्रमणकारियों को हटाया गया l
BETUL NEWS– शासकीय हाय. से स्कूल में हुआ प्रमाण पत्र वितरण
तहसीलदार डाँली रैकवार में बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से चिचोली जय स्तंभ चौक से भीमपुर रोड सड़क निर्माण किया जा रहा है जय स्तंभ चौक के आसपास लगभग 60 से अधिक अतिक्रमणकारियों जिसमें गुमठी, और कच्चे पक्के,टीन शेड , अतिक्रमणकारियो को हटाया गया l
