अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास का सीएमओ ने किया निरीक्षण

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
 Betul Samachar /भैंसदेही (मनीष राठौर):- नगर परिषद भैंसदेही के अंतर्गत वार्डों में चल रहे प्रधानमंत्री आवास का विगत दिनों मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री रीना सिंह राठौर ने निरीक्षण कर शीघ्र आवास का काम करने हेतु हितग्राहियों को आदेशित किया, गुरुवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी रीना सिंह राठौड़ ने नगर के अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों के घर-घर जाकर सूक्ष्म निरीक्षण किया आवास बनाने हेतु उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया सीएमओ ने हितग्राहियों से अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास शीघ्र पूर्ण करने हेतु कहा गया और जो लंबे समय से राशि प्राप्त होने के बावजूद आवास का काम नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ शाखा प्रभारी द्वारा नल कनेक्शन विच्छेद एवं RRC की कार्यवाही की जाएगी निरीक्षण के दौरान शाखा प्रभारी भी मौजूद रहे।

Leave a Comment