देवभिलाई से बघोड़ा मार्ग बना दलदल, बारिश में चलना हुआ मुश्किल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                               शासन प्रशासन की उदासीनता से परेशान ग्रामीण करेंगे आंदोलन

Betul Samachar/मुलताई। ग्राम देवभिलाई से बघोड़ा मार्ग पर बारिश में चलना मुश्किल हो गया है। प्रतिदिन उक्त मार्ग पर सैकड़ों ग्रामीण आवागमन करते हैं जिन्हे भारी मुसीबत उठाना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में किसी बीमार अथवा घायल को यदि प्रभात पट्टन अस्पताल पहुंचाना है तो ग्रामीणों के सामने समस्या खड़ी हो जाती है। मार्ग निर्माण के लिए वर्षों से दोनों ही गांव के ग्रामीण शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं लेकिन मार्ग निर्माण नही होने से ग्रामीणों को मजबूरी में दलदल बनी सड़क से ही गुजरना पड़ रहा हैं। ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन खेतों में जाने के लिए कीचड़ भरे मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है। उन्होने बताया कि खेतों में जाने के दौरान मार्ग में बैलगाड़ी फंस रही है वहीं अन्य वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। कीचड़ एवं दलदल के कारण प्रतिदिन ग्रामीणा मार्ग पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ग्ग्रमीणों ने बताया कि मार्ग के लिए वे कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों ने इस समस्या पर ध्यान नही दिया जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भोगना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार देवभिलाई एवं बघोड़ा दोनों ही गांवों के ग्रामीण लंबे समय से इस विकराल समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होने बताया कि यह मूलभूत समस्या है जिसका वर्षों पूर्व निदान किया जाना था लेकिन जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की लापरवाही के चलते मार्ग के हाल बेहाल हो चुके हैं एवं बारिश में स्थिति यह है कि ना ही मार्ग से वाहन ले जा सकते हैं और ना ही पैदल ही चल सकते हैं जिससे दोनों गांवों के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

खेतों से फसल निकालने में परेशान हो रहे किसान

ग्राम देवभिलाई से बघोड़ा मार्ग के बीच बड़ी संख्या में किसानों के खेत स्थित हैं। वर्तमान में फसल की कटाई का समय आ गया है इसलिए खेतों से फसल निकालने में भी परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि उक्त मार्ग पर बैलगाड़ी का चलना भी मुश्किल है वहीं ट्रेक्टर ट्राली भी फंस रहे हैं। ट्रेक्टर ट्रालियों के गुजरने से मार्ग पूरी तरह दलदल में परिवर्तित हो गया है इस पर लगातार बारिश होने से आवागमन करने वाले ग्रामीणों के पैर मार्ग में धंस रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शासन को यह गंभीर समस्या नजर नही आ रही है जबकि दोनों ही गांवों के किसान एवं ग्रामीण लंबे समय से परेशान हो रहे हैं।

समाजसेवी सेवानिवृत्त पटवारी का निधन, 2 मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

मार्ग के लिए ग्रामीण करेंगे आंदोलन

शासन प्रशासन द्वारा सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को नजर अंदाज से जहां ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है वहीं समाधान नही होने से अब ग्रामीण आंदोलन की रूपरेखा बना रहे हैं। ग्रामीण जेडी पाटिल ने बताया कि समस्या के लिए ग्राम देवभिलाई में बैठक करके ग्रामीणों से चर्चा की जा रही है। विनोद पाटिल ने बताया कि लगातार गुहार लगाने के बावजूद किसी को भी समस्या से सरोकार नही है इसलिए आंदोलन कर अपनी आवाज ग्रामीण बुलंद करने जा रहे हैं। उन्होने बताया कि प्रभात पट्टन क्षेत्र में विकास के बड़े बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन हकीकत में सड़कों की समस्या से ग्रामीण लगातार जूझ रहे हैं। उन्होने बताया कि अन्य गांवों को गांवों से जोड़ने सही सड़कों के भी हाल बेहाल हैं।

Leave a Comment