Betul Samachar- कृषि यंत्रों से GST समाप्त की जाये भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/भैंसदेही (मनीष राठौर):- भैंसदेही भारतीय किसान संघ द्वारा बलराम जयंती मनाई गई। इस अवसर पर किसान संघ ने किसानों की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी अजीत मरावी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की है कि कृषि आदान एवं कृषि यंत्रों से जीएसटी पूर्ण रूप से समाप्त की जाए। कृषि उत्पादों की आयात निर्यात नीति किसान हितेषी बनाई जावे, जब किसान की फसल पककर आए तब आयात नहीं किया जावे। कृषि कार्यों में लगने वाले सभी यंत्रों रासायनिक दवाईयों तथा बीज पर जीएसटी की दर न्यूनतम की जाए। किसी भी कीमत पर जीएम फसलों (बीजों) को भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाए। वर्तमान में केंद्र सरकार ने कपास से इंपोर्ट ड्यूटी हटाई है जो न्याय संगत नहीं है तत्काल बहाल की जाए। भूमि अधिग्रहण कानून में केवल विकास की योजनाएं एवं राष्ट्रीय के मुद्दों पर ही अधिग्रहण किया जावे देश के सभी राज्यों में समान कानून किया जाए। केंद्र सरकार द्वारा घोषित योजनाओं का लाभ बैंकों के अडय़िल रवैया के कारण पात्र किसानों को नहीं मिल पाता अत: किसानों के सहयोग के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए एवं प्रत्येक जिले में एक समन्वय अधिकारी की नियुक्ति की जाए। बैंकों द्वारा कृषि लोन एवं केसीसी देने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाकर ऑनलाइन किया जाए, पर्याप्त दस्तावेज के पश्चात भी किसानों को परेशान करने पर जवाबदेही तय की जाए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संघ पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे।

10 किलोमीटर के दायरे मे फल फुल रहा अवैध रेत का कारोबार

Leave a Comment