सरदार भळव भाई पटेल वार्ड में सड़कों की नहीं कराई मरम्मत, नालियां भी खुली पड़ीं
Betul Samachar / आमला :- शहर बस स्टैंड जाने वाले मार्ग सरदार भळव भाई पटेल वार्ड में मुख्य सड़कें हो या फिर वार्ड की अंदरुनी गलियों की सड़कें जर्जर हो गई हैं। सीसी सड़कें पूरी तरह से उखड़ गई हैं। गिट्टी बाहर निकल आई है। इन सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। दो पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी हो रही है। नगर पालिका चुनाव के बाद यहां जर्जर सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई। जलावर्धन योजना में पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क की जगह जगह खुदाई की गई थी उसके बाद सड़क का सुधार कार्य नही किया गया जिसके कारण लोगो का चलना मुश्किल हो गया है,वार्डवासियों का कहना है कि घर के निकलते ही मार्गों में बारिश के चलते कीचड़ गंदगी पसरी पड़ी है। पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों की खुदाई तो कराई गई लेकिन दोबारा सड़क पक्की नहीं कराई गई। इसके अलावा 8 या 9 साल पहले बनी सीसी सड़क की हालत भी खराब हो गई है। दो सालों से गड्ढे और गिट्टी लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हैं। वार्डवासियों ने कलेक्टर से सड़क निर्माण की मांग की है।
नालियां भी नहीं बंद कराई जिसमें गिरने का खतरा…
इस वार्ड में नालियां भी खुली पड़ी हैं। अधिकांश नालियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिनकी मरम्मत भी नहीं हुई है। वार्ड के लोगो ने बताया कि नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहता है। बड़ी नालियां भी खुली है। घरों के सामने लोगों को फर्सी पत्थर रखकर निकासी का रास्ता बनाना पड़ा। खुली नालियां होने से घर के बाहर खेलने वाले बच्चों के गिरने का भी डर बना रहता। है। वार्डवासियों का कहना है पार्षद द्वारा बार बार नगर पालिका में सड़क नाली निर्माण की मांग की गई लेकिन नगर पालिका द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया है।
यह भी पढ़े : Betul Ki Khabar – महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव
ये हैं इसके जिम्मेदार…
शहर के वार्डों में सड़कों, नालियों की मरम्मत की जिम्मेदारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नगर पालिका की है लेकिन वाडों में कुछ भी काम नहीं कराए जा रहे हैं। जिसके कारण वार्डवासियों को कीचड़ में चलना पड़ रहा है बार बार सड़क की मांग करने पर भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए है जिस स्थान पर गड्ढे हो गए है उन स्थानों पर आए दिन दुर्घटनाए हो रही है इसके बाद भी नगर पालिका सड़क का सुधार कार्य नही कर रही है।
सड़क पर दो पहिया वाहन चालकों के साथ हो रही दुर्घटनाए…
बोडखी से आने वाले मार्ग सरकारी रेलवे अस्पताल के बाजू से निकलने वाली सड़क पर भी बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। इस ओर रेलवे नगर पालिका का ध्यान नही है। नगर पालिका ने रेलवे की अधिकतर सड़क की मरमत कराई है लेकिन इस सड़क की सुध दोनों ही विभाग द्वारा नही ली जा रही है गौरतलब हो कि इस सड़क पर स्ट्रीट लाइट भी नही है रात्रि में दुर्घटनाएं हो रही है।
इनका कहना है…
सरदार भळव भाई पटेल वार्ड की सड़क स्वकृत है जल्द ही सड़क का कार्य किया जाएगा जो समस्या आ रही है उसका भी समाधान किया जाएगा।
नितिंन गाडरे अध्यक्ष नगर पालिका आमला
वार्ड की सड़कों के निर्माण के लिए हमारे द्वारा कई बार नगर पालिका अधिकारी से मांग की गई है लेकिन सड़क का निर्माण कार्य शरू नही किया गया है नपा अधिकारी को वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।
खुशबू अतुलकर पार्षद सरदार भळव भाई पटेल वार्ड आमला