Betul Samachar: भैंसदेही में पीएम आवास दिवस शहरी का आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/भैंसदेही (मनीष राठौर):- अंगीकार अभियान के अंतर्गत नगर परिषद भैंसदेही में “पीएम आवास दिवस शहरी” का आयोजन उल्लेखनीय रहा जिसमें 15 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र और एक को गृह प्रवेश कराया गया, कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता रही.

अंगीकार अभियान 2025 के तहत नगर परिषद भैंसदेही में बुधवार को “पीएम आवास दिवस शहरी” कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी रीना सिंह राठौर के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के 15 पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। वहीं हितग्राही दिलीप पांडे को नव निर्मित आवास में विधिवत गृह प्रवेश करवाया गया.

भूमि पूजन का आयोजन
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण शुरू करने के लिए भूमि पूजन भी नगर परिषद द्वारा कराया गया। इससे शहरी क्षेत्रों में आवास निर्माण कार्यों को गति मिलेगी और पात्र हितग्राहियों को शीघ्र आवास उपलब्ध कराया जा सकेगा.

जनप्रतिनिधियों की सक्रियता
कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने कहा, “हम सभी का उद्देश्य यह है कि भैंसदेही के हर पात्र परिवार को पक्का घर उपलब्ध कराया जाए।”
मुख्य नगर पालिका अधिकारी रीना सिंह राठौर ने कहा, “प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल क्रियान्वयन से नगर का विकास और लाभार्थियों का भरोसा मजबूत हो रहा है।” इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप घोरे, वार्डवासियों और प्रधानमंत्री आवास शाखा के कर्मचारी भी शामिल रहे.

Read Also:- विश्व ओजोन दिवस पर प्रश्नोत्तरी एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन

प्रधानमंत्री आवास योजना की विशेषताएँ
तय समयावधि में घर का निर्माण पूरा करने वाले हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। नव निर्मित मकानों में न्यूनतम दो कमरे, रसोईघर, शौचालय, बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं.

योजना का उद्देश्य
अंगीकार अभियान 2025 का लक्ष्य शहरी क्षेत्र के गरीब परिवारों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराना है, जिससे उनका जीवनमान बेहतर हो सके और नगर की विकास दर भी बढ़े

हितग्राहियों की खुशी

कार्यक्रम में हितग्राहियों की खुशी देखने लायक थी। उन्हें अपने नए घर की चाबी मिलने पर वे बहुत खुश थे और उन्होंने नगर परिषद और शासन का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment