Betul Samachar- रात एक बजे चार पहिया वाहन में क्रूरता पूर्वक भरे मवेशी पकड़ाए

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                        हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी सूचना

Betul Samachar/मुलताई । क्षेत्र के ग्राम हेटीखापा के पास रात लगभग 1 बजे हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं की सक्रियता से चार पहिया वाहन में क्रूरतापूर्वक भरे 12 मवेशी पकड़ाए। मवेशियों में अधिकांश गाय हैं जिसकी जानकारी कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार मध्यरात्रि में बजरंग दल मुलतापी के दिपांशु साहू एवं सागर बजरंगी को सूचना प्राप्त हुई कि लम्बे समय से ग्राम हेटीखापा में कुछ लोगों द्वारा गौ-तस्करी की जा रही है। बजरंग दल के प्रविण राउत, पंकज बिहारे,नविन साहू, भुपेंद्र छोटू पाटिल, राहुल बचले, सजल पंडोले,पवन पवार द्वारा रात में सुनियोजित तरीके से घेराबंदी की गई। रात लगभग 1 बजे हेटी खापा रोड सीमेंट फैक्ट्री के पास कार्यकर्ताओं ने सफेद रंग कि बुलेरो पिकप वाहन क्रमांक एम एच 20 डी इ 5372 का कांटा मारकर टायर पंक्चर किया गया । घटना से घबराए गो तस्करों ने कार्यकर्ताओं पर हमला करने का प्रयास किया गया तथा बाद में अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। इसके बाद गौ गो सेवकों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस सहित नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर को दी गई। जिनके सहयोग से मौके से गो वंश को मुलताई स्थित गो शाला पहुंचाया गया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि घायल गायों में से एक गाय की मौत हो गई है। पुलिस द्वारा वाहन जब्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रतकं दर्ज किया गया है। हिंदू संगठनों के द्वारा क्षेत्र में गो तस्करी करने वाले तस्करों सहित सहयोग करने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।

Pitru Paksha: पवित्र नगरी में सामुहिक श्राद्ध, तर्पण एवं पिंडदान का अनुष्ठान संपन्न

Leave a Comment