Betul Samachar- मुलताई CMO वीरेंद्र तिवारी का तबादला

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                              शासकीय कार्य प्राथमिकता से नहीं करने एवं लगातार अनुपस्थित रहना बना कारण

Betul Samachar/मुलताई। बस स्टैंड पर बिना नपाध्यक्ष की सहमति के व्यापारी की दुकान सील करने के बाद नपाध्यक्ष एवं सीएमओ में जारी शीत युद्ध की परिणीति अंततः सीएमओ के ट्रांसफर के रूप में सामने आई है। सीएमओ वीरेंद्र तिवारी का ट्रांसफर आदेश मंगलवार मुलताई पहुंचा है जिसके बाद नपा सारणी के हितेश शाक्य अब नपा सीएमओ का पद संभालेंगे। गौरतलब है नपाध्यक्ष की नाराजगी और सीएमओ तिवारी द्वारा शासकीय कार्य प्राथमिकता से नहीं करने तथा लगातार कार्यालय से अनुपस्थित रहने से नपा संबंधित कार्य प्रभावित हो गए थे जिसके कारण जनप्रतिनिधियों में असंतोष था वहीं सीएमओ की रवानगी तय मानी जा रही थी जिसके बाद सीएमओ का आखिर ट्रांसफर हो गया।

Navratri 2025- एकरंगी मूर्ति बनी मनमोहक का केंद्र

नए सीएमओ होंगे हितेश शाक्य

नगर पालिका में सीएमओ वीरेंद्र तिवारी के ट्रांसफर होते ही सारणी नपा के हितेश शाक्य ने आमद दे दी है। मंगलवार शाम तक उनके ज्वाइनिंग की औपचारिकता चलती रही।

Leave a Comment