Betul Samachar/मुलताई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई में आगामी 26 सितंबर को विशाल महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बीईई चंद्रकला डोंगरे ने बताया कि सभी महिलाए इस शिविर मे आकर अपनी समस्त स्वास्थ्य जांचे करवाएं ताकि बीमारियों का पता चल सके। उन्होंने बताया कि अगर नारी स्वस्थ होगी तो परिवार सशक्त होगा। इसलिए महिलाये शिविर में आकर स्वयं समस्त जांच कराये। इसके साथ ही किशोर बालक बालिकाओं की भी एनीमिया संबंधी व अन्य जांचे कराकर एनिमिया मुक्त भारत अभियान के तहत स्वस्थ व सशक्त परिवार का निर्माण करे। इस अवसर पर बीएमओ गजेंद्र मीणा ने सभी आमजन से प्रधान मंत्री की मंशा अनुरूप अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य लाभ लेने हेतु अपील की गई है।
देवी मंदिरों के साथ दुर्गा उत्सव मंडलों के पूजा पंडालो में पहुंचकर भेंट की चुनरी