Betul Samachar/मुलताई। शासकीय महाविद्यालय में 25 सितम्बर को स्वदेशी जागरण सप्ताह के अंतर्गत एक भव्य स्वदेशी जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग का संकल्प लिया। कार्यक्रम संयोजक प्रो. तारा बारस्कर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज राष्ट्र की प्रगति स्वदेशी और आत्मनिर्भरता से ही संभव है। उन्होंने स्थानीय उत्पादों को अपनाने और विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम करने का संदेश दिया। रैली का संचालन एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. एल.एल. राउत ने किया। उन्होंने छात्रों को अनुशासन और रैली के उद्देश्य के संबंध में मार्गदर्शन दिया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ हाथों में “स्वदेशी अपनाओ”, “आत्मनिर्भर भारत”, “स्थानीय उत्पाद बढ़ाओ” जैसे नारे लिखी तख्तियाँ लेकर नगर के मुख्य मार्गों से निकले। रैली के दौरान पूरे नगर में देशभक्ति और स्वदेशी चेतना का वातावरण बना रहा। नगरवासियों ने रैली का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना की।
Betul Ki Taja Khabar- भारत विकास परिषद ने की रेलवे स्टेशन की सफाई