नवागत सीएमओ सहित जनप्रतिनिधियों ने किया विसर्जन स्थल का निरीक्षण
Betul Samachar/मुलताई। नवरात्र में इस वर्ष नगर में तीन से चार बड़ी प्रतिमाएं स्थापित की गई है जिनकी उंचाई 17 से 21 फीट तक है। नगर पालिका द्वारा उक्त प्रतिमाओं के व्यवस्थित विसर्जन की रूपरेखा बनाई जा रही है। शुक्रवार नवागत सीएमओ हितेश शाक्य, उपयंत्री योगेश अनेराव, सभापति अजय यादव, महेन्द्र जैन, समाजसेवी किशोरसिंह परिहार, विसर्जन के व्यवस्थापक अर्जुन पिपले बूकाखेड़ी बांध स्थल पर पहुंचे तथा बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन सुव्यवस्थित कैसे की जाए इसकी रूपरेखा बनाई गई। सीएमओ शाक्य ने बताया कि प्रतिमाओं को बड़े हाईड्रा के माध्यम से विसर्जन किया जाएगा इसके अलावा मध्यम एवं छोटी प्रतिमाओं का नपा द्वारा निर्मित बेड़े से विसर्जित किया जाएगा। उपयंत्री योगेश अनेराव ने बताया कि बांध के पास बड़े स्थल की खुदाई कर प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। उन्होने बताया कि नगर पालिका द्वारा इसके लिए शनिवार से व्यवस्थाएं करना प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंडलों की लगभग आधा सैकड़ा प्रतिमाओं के अलावा छोटी एवं मध्यम प्रतिमाओं का विसर्जन नवमी से प्रारंभ हो जाएगा। इसके साथ ही आसपास के गांवों से भी प्रतिमाओं का विसर्जन बूकाखेड़ी बांध स्थल पर किया जाता है जिसके लिए नपा द्वारा समुचित व्यवस्थाएं बनाई जा रही है। उन्होने कहा कि विसर्जन स्थल पर विसर्जन के लिए समस्त सुविधाओं के साथ पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी।
Betul Daily News- जनपद पंचायत का नया भवन उसी जगह निर्माण की मांग