Betul Samachar: अग्नि सुरक्षा के इंतजाम न होने पर राजस्व व नगर पालिका अमले ने कालापाठा स्थित एक फर्नीचर मार्ट को सील कर दिया। एसडीएम राजीव कहार, नगर पालिका के आरआई ब्रजगोपाल परते, उप राजस्व निरीक्षक अखिल राय, एआरआई मदन बिन्नोदकर व अन्य की मौजूदगी में सोमवार को टीम कालापाठा स्थित नरेंद्र ट्रेडर्स के निरीक्षण के लिए पहुंची। निरीक्षण के दौरान जब फायर एनओसी व अग्नि सुरक्षा उपकरणों के बारे में जानकारी मांगी गई तो संचालक ने बताया कि उसने एक एजेंसी को 1 लाख 35 हजार का भुगतान कर दिया है, लेकिन कंपनी ने अग्नि सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण वह सिस्टम नहीं लगा पा रहा है। इसके बाद अमले ने इस फर्नीचर मार्ट को सील कर दिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि अग्नि सुरक्षा के इंतजाम होने के बाद ही इसे शुरू किया जाएगा। एआरआई मदन बिन्नोदकर ने बताया कि अग्नि सुरक्षा के इंतजाम न होने पर कालापाठा स्थित एक फर्नीचर मार्ट को सील कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : Betul Ki Khabar – महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव