मेंटेनेंस के नाम पर भी लगातार पहुंचाई जा रही पर्यावरण को क्षति, शिकायत
Betul Samachar/मुलताई। नगर में विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर जहां हमेशा पर्यावरण को क्षति पहुंचाई जाती है वहीं मंगलवार बाजार में केबल बदलने के लिए वर्षों पुराने वृक्षों की डाल बेरहमी से काट दी गई जिसकी शिकायत विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंधक से की गई है। शिकायतकर्ता चिंटू खन्ना ने बताया कि बैतूल रोड मंगलवार बाजार में केबल बदलने के लिए बेरहमी से कई हरे भरे पेड़ों की डाल काट दी गई। उन्होने बताया कि नियमानुसार केबल बदलने वाले ठेकेदार को बिना पर्यावरण को क्षति पहुंचाए केबल बदलना था। उन्होने बताया कि ठेका की शर्तों में भी इसका उल्लेख होता है लेकिन ठेकेदार द्वारा बेरहमी से हमेशा पेड़ों की कटाई कर दी जाती है जिससे पर्यावरण को भारी क्षति होती है। उन्होने बताया कि विद्युत विभाग के ठेकेदार द्वारा मंगलवार बाजार में दो पुराने बड़े बड़े पेड़ों की डालियां काटी गई है जबकि पेड़ बड़े घने और छायादार थे। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी स्टेशन रोड, कोर्ट रोड सहित अन्य मार्गों पर विद्युत विभाग के ठेकेदार द्वारा बेरहमी से पेड़ों की डालियां काटी गई जिससे लोगों में रोष व्याप्त हुआ तथा इसकी शिकायत भी की गई इसके बावजूद फिर ठेकेदार द्वारा मंगलवार बाजार में पेड़ों की डालियां काटी गई जिस पर कार्यवाही होना आवश्यक है।
आधी रात को जला सेब से भरा ट्रक, लाखों की क्षति, पट्टन के पास हुई घटना
पर्यावरण संरक्षक संगठनों में रोष व्याप्त
विद्युत वितरण कंपनी के ठेकेदार द्वारा फिर मंगलवार बाजार में बड़े हरे भरे पेड़ों को क्षति पहुंचाने से नगर सहित क्षेत्र के पर्यावरण संरक्षक संगठनों में रोष व्याप्त है। पर्यावरण संरक्षकों ने बताया कि वे लगातार पेड़ बचाने का प्रयास कर रहे हैं साथ ही सतत पौधारोपण किया जा रहा है लेकिन विद्युत विभाग के ठेकेदारों के द्वार हमेशा पर्यावरण को क्षति पहुंचाने का काम किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में पर्यावरण संरक्षकों द्वारा किए जाने वाले प्रयास बेमानी हो जाते हैं। अनुसया संगठन के कृष्णा साहू, गायत्री परिवार के रामदास देशमुख, मां ताप्ती ब्रिगेड के सौरभ कड़वे तथा पर्यावरण संरक्षक आरके मालवीय ने बताया कि पर्यावरण को क्षति पहुंचाने पर तत्काल ठेकेदार पर कार्यवाही करना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके।