महिलाओं ने पुलिस से कहा शराब पीने का मना करो तो मरने की धमकी देते हैं घर के लोग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                          करपा में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं का फूटा रोष, आंदोलन की चेतावनी

Betul Samachar/मुलताई। साहब घर के लोग चौबिसों घंटे नशे में चूर रहकर विवाद करते हैं उनको शराब पीने का मना करो तो मरने की धमकी देते हैं। यह व्यथा है नगर के समीपस्थ ग्राम करपा निवासी अधिकांश महिलाओं की जहां पुरूष वर्ग पूरी तरह नशे का आदि हो चुका है और सुबह मुंह धोने के पहले शराब पी रहा है। सोमवार थाने पहुंची बड़ी संख्या में महिलाओं ने थाना प्रभारी देवकरण डहरिया से कहा कि खेड़ली बाजार मार्ग पर जगह जगह ढाबों पर शराब उपलब्ध है तथा जमकर अवैध बिक्री की जा रही है लेकिन शिकायत के बावजूद शराब बिक्री पर अंकुश नही लगने से पूरे गांव का माहौल खराब हो रहा है। ऐसी स्थिति में रोजाना घरेलू विवाद तथा गांव में बात बात पर लड़ाई झगड़े से महिलाएं तंग आ चुकी है। महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अब भी शराब बिक्री पर अंकुश नही लगा तो महिलाएं आंदोलन करने से नही चूकेंगी। इस दौरान जनपद सदस्य मीना हजारे ने महिलाओं का नेतृत्व करते हुए उनका पक्ष रखा तथा पुलिस प्रशासन से तत्काल शराब बिक्री करने वालों पर कार्यवाही की मांग की।

छात्राओं का कोचिंग एवं ट्यूशन जाना हुआ मुश्किल

शराब की अवैध बिक्री से परेशान महिलाओं ने थाना प्रभारी को बताया कि सुबह से ही गांव में शराब खोरी प्रारंभ हो जाती है जिससे छात्राओं का ट्यूशन तथा कोचिंग जाना मुश्किल हो गया है। युवा शराब के नशे में धुत्त होकर घूमते रहते हैं तथा छात्राओं को परेशान करते हैं ऐसी स्थिति में बड़ा विवाद होने की संभावना बनी रहती है। महिलाओं ने बताया कि शाम को गांव में भी जगह जगह शराब बिक्री होने से शराबी खुलेआम घूमते हैं जिससे महिलाएं घर से बाहर निकलने में कतराती है।

श्रद्धानंद और समाज का 177 वाँ वार्षिक महोत्सव के दौरान निशुल्क चिकित्सीय जाँच शिविर का आयोजन

शराब विक्रेता और पीने वाले सभी देते हैं धमकी

महिलाओं ने बताया कि शराब बेचने वालों को मना करो तो वो खुलेआम धमकी देते हैं कि यदि शिकायत की तो अच्छा नही होगा। इधर घर के लोगों को शराब पीने से मना करो तो वो भी मरने की धमकी देते हैं ऐसी स्थिति में महिलाओं को भारी मानसिक यंत्रणा झेलना पड़ रहा है। आसानी से शराब उपलब्ध होने पर ग्रामीण काम पर नही जा रहे हैं तथा पूरे समय नशे में धुत्त रहते हैं जिससे युवा वग पूरी तरह नशे की गिरफ्त में हैं।

शराब पीने से हो चुकी है मौत, युवाओं का लीवर हो रहा खराब

महिलाओं ने बताया कि शराब पीने से गांव के कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद युवा वर्ग आधी रात को भी उठकर शराब पीने जा रहा है आलम यह है कि युवाओं का लीवर खराब हो रहा है तथा कई महिलाएं अपना जेवर एवं खेत गिरवी रखकर उपचार करा रही है। आक्रोशित महिलाओं ने बताया कि शराब विक्रेता उधार शराब दे रहे हैं जिससे पीने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। शराब पीने के बाद जरा जरा से बात पर महिलाओं की इज्जत तार तार कर रहे हैं जिससे महिलाओं में भारी रोष व्याप्त है।

चंदोरा खुर्द एवं बरई में भी खुलेआम बिक्री

महिलाओं ने बताया कि सिर्फ करपा की ही यह स्थिति नही है उक्त मार्ग पर चंदोरा खुर्द से लेकर बरई तक जहां मार्ग पर छोटे छोटे शराब बिक्री सेंटर खुल गए हैं वहीं गांव में भी शराब खपाई जा रही है। कई लोग गांव में चौबिसों घंटे शराब विक्री करते हैं जिससे ग्रामीण भी शराब के नशे में धुत्त नजर आते हैं। महिलाओं ने बताया कि कच्ची शराब, देसी शराब तथा विदेशी शराब सभी आसानी से उपलब्ध हो रही है लेकिन बार बार शिकायत के बावजूद शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही नहीं की जा रही है।

इनका कहना है-

अवैध शराब बिक्री की शिकायत मिली है तत्काल उक्त जगहों पर पुलिस टीम भेजी जा रही है जो शराव विक्रेताओं पर कार्यवाही करेगी। ग्रामीणों को भी शराब का सेवन नही करने की समझाईश दी जाएगी।

देवकरण डहरिया थाना प्रभारी मुलताई।

Leave a Comment