हिन्दू संगठनों की जिला बैठक संपन्न, कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/मुलताई। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल जिला मुलतापी की जिला बैठक थाना रोड स्थित उपेंद्र पाठक के निवास पर संपन्न हुई। इस दौरान वाल्मीकि जयंती का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बजरंग दल मुलतापी के आगामी कार्यक्रम व परिचय को लेकर चर्चा की गई। संगठन के दायित्मान पदाधिकारी, प्रान्त सहमंत्री जितेन्द्र चौहान, विभाग संगठन मंत्री उमेश , प्रांत गौरक्षा प्रमुख कृष्णाकांत गांवडे जिला मंत्री, लल्लन यादव, सहमंत्री लक्ष्मीकांत पांडे, जिला अध्यक्ष उदय जोशी, व मातृशक्ति दूर्गा वाहिनी, जिला संयोजिका, शिवानी जैसवाल, माहेश्वरी पवार, गीता पवार मुलताई का मार्गदर्शक प्राप्त हुआ। इसके साथ ही प्रखंड के बजरंगियों को नविन दायित्व सौपे गये। साथ ही मुलताई, सारनी आमला, बोरदही, मासोद , मुलतापी प्रखंड की घोषणा के तहत सागर साहू बजरंगी प्रखंड मंत्री, दिपांशु साहू प्रखंड संयोजक, रोशन साहू प्रखंड सहसंयोजक,पंकज बिहारे, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख,प्रविण राउत प्रखंड अध्यक्ष,जतिन डोहरे प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख,नविन साहू, प्रखंड सप्ताहिक मिलन प्रमुख अन्य बजरंगीयो को नविनदायित्व सौपे गये । जिसमें जिला उपाध्यक्ष किशोर जैसवाल, जिला संयोजक राधे विश्वकर्मा, ऋषि साहू भुपेश साहू, प्रखंड संयोजक, मासोद प्रखंड मंत्री आकाश, निशांत भंडारी,अकलेश यादव, ग्राम संयोजक राजू साहू, गोपाल साहू, अरूण आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Betul Ki Taja Khabar: बाड़ेगांव एवं खेड़ीकोर्ट में निकला पथ संचलन

Leave a Comment