Betul Samachar(विपुल राठौर) :- बैतूल जिले के झल्लार के समीप बन रहे मेंढ़ा डेम के विषय में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय बैतूल में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को सैंकड़ों किसानों ने कार्यालय पहुंच कर आवेदन दिया। माजरा ये है कि झल्लार के समीप बन रहे मेंढ़ा जलाशय का पानी बैतूल एवं अन्य जगहों पर पहुंच रहा, परन्तु झल्लार और झल्लार के आस पास के क्षेत्र को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा , किसानों का कहना है कि हमारे क्षेत्र के इतने समीप इतना बड़ा डेम बनने के बाद भी हम पानी से वंचित रह जाएंगे। क्योंकि इस क्षेत्र ने अधिक फीसदी किसान साल भर में एक फसल पर पूरे वर्ष का गुजरा करते हैं। इस कारण से झल्लार एवं आस पास के अलग अलग क्षेत्रों से गाड़ियों से जाकर किसानों ने अपनी समस्या श्री खंडेलवाल एवं क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह चौहान को बताई। श्री खंडेलवाल द्वारा किसानों को आश्वासन दिया कि हम जल्द से जल्द किसान समिति बनाकर इस मुद्दे पर कार्य करेंगे तथा माजरा टोला का भी सुधार किया जाएगा।
पटवारी साहब के पास स्पष्ट जवाब नहीं ! परन्तु तैयारियां जोरो पर, किसान अभी भी उम्मीद के झूले में…