Betul Samachar/मुलताई। पवित्र नगरी मुलताई के गुरु साहब वार्ड बम चौक में नूतन शारदा महिला मंडल द्वारा स्थापित मां शारदा की प्रतिमा इस वर्ष भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। वार्डवासियों ने बताया कि सन 1983 से नूतन शारदा महिला मंडल द्वारा प्रतिवर्ष बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ मां शारदा की प्रतिमा स्थापित की जाती है। प्रतिमा स्थापना के पश्चात प्रतिदिन मंडल परिसर में विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल होकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। 8 अक्टूबर बुधवार की रात्रि को मंडल में भव्य महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और माता शारदा की आरती उतारकर पुण्य लाभ अर्जित किया। नूतन शारदा महिला मंडल द्वारा आगामी शनिवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नगर सहित आसपास क्षेत्रों से श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
मां शारदा की भव्य प्रतिमा और सजे हुए पंडाल की सुंदरता पूरे वार्ड में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
Crime News: गौवंश तस्करी प्रकरण में दो वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार