पारेगांव रोड स्थित अनमोल हास्पिटल की शिकायत पर जांच

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                                      अवैध वसूली के लगे आरोप

Betul Samachar/मुलताई। नगर में पारेगांव रोड स्थित अनमोल हास्पिटल की विगत दिनों सीएमएचओ से शिकायत की गई थी। शिकायत पर जिले से टीम ने अस्पताल पहुंचकर पूरे दिन अस्पताल की जांच की। इस संबन्ध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई में पदस्थ बीएमओ गजेन्द्र मीणा ने बताया कि एनस निवासी अमित पंवार ने बताया द्वारा अनमोल हास्पिटल में आयुष्मान कार्ड पर अवैध वसूली एवं मलेरिया बीमारी समाप्त होने के बावजूद मलेरिया का उपचार करके पैसे लेने की शिकायत की गई थी। शिकायत पर बैतूल से डीएचओ डा. राजेश परिहार, सेहरा बीएमओ डा. केदार यादव तथा मुलताई बीएमओ गजेन्द्र मीणा की टीम अनमोल हास्पिटल पहुंची जहां लगभग ढाई से तीन घंटे तक हास्पिटल की गहन जांच की गई। बीएमओ मीणा के अनुसार टीम द्वारा जांच के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी जो सीएमएचओ को सौंपी जाएगी। बीएमओ मीणा ने बताया कि शिकायत के अनुसार अस्पताल में अवैध वसूली की जा रही थी जिस पर टीम द्वारा अस्पताल में पूरे दस्तावेजों की जांच की गई है। इधर पूरे मामले में अनमोल हास्पिटल के डा. प्रवीण शुक्ला ने बताया कि टीम द्वारा दस्तावेजों की जांच की गई है।

Betul News Today: हमले की शिकायत, पुलिस ने किया 30 लोगों पर प्रकरण दर्ज, 3 गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश

Leave a Comment