Betul Samachar: बंद के बावजूद करवा चौथ पर्व का जमकर बिका सामान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                        ताप्ती तट पर हुई पूजन सामग्री की बिक्री

Betul Samachar/मुलताई। नगर में शुक्रवार करवा चौथ पर्व के बावजूद बाजार बंद रहा। इस दौरान सडकों पर छोटे व्यापारियों के द्वारा करवा चौथ पर्व का सामान बेचा गया जिनकी जमकर बिक्री हुई। मुख्य मार्ग पर जगह जगह करवा चौथ के सामान की दुकानें लगी हुई थी जिनके लिए महिलाओं ने मुख्य मार्ग पर पहुंचकर सामान खरीदा। करवा चौथ का सामान बेचने वाले व्यापारियों ने बताया कि गुरूवार शाम नगर में तनाव का माहौल होने के कारण दुकानें तत्काल समेटना पड़ा था। शुक्रवार भी बाजार बंद रहा लेकिन मेहनत से बनाए हुए करवा बेचना आवश्यक था इसलिए दुकानें लगाई गई अन्यथा सामान वर्ष भर के लिए बच जाता और उन्हे आर्थिक क्षति होती। उन्होने बताया कि करवा चौथ पर मिट्टी के करवा सहित विभिन्न सामानों की प्रतिवर्ष बिक्री होती है इसलिए सामान के लिए पहले से तैयारी की जाती है। एक ओर जहां मिट्टी के करवा का निर्माण किया जाता है वहीं उन्हे साज सजावट करने के लिए बाहर से सामान मंगाया जाता है। उन्होने बताया कि वर्तमान में सजावटी करवा लोगों द्वारा पसंद किए जाने के कारण मिट्टी के करवा में रंग, कांच एवं लेस की कलाकारी की जाती है जिसमें मेहनत लगती है। इधर थाने के पास से लेकर बेरियर नाके तक जगह जगह करवा सहित अन्य सामान की दुकानें लगी जहां लोग सामान खरीदते नजर आए। इसके अलावा ताप्ती तट पर पूजन के साामन की भी जमकर बिक्री हुई।

पुराने बेरियर नाके पर अतिक्रमण कारियों की दुकानों पर चस्पा किए नोटिस

Leave a Comment