Betul Samachar: मुख्य मार्ग की जगह पुराने अस्पताल की भूमि पर लगेगा दीपावली का बाजार

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                              मां लक्ष्मी की छोटी प्रतिमाओं सहित पूजन की सामग्री के लिए नपा बना रही व्यवस्था

Betul Samachar/मुलताई। नगर में मुख्य मार्ग पर प्रतिवर्ष दीपावली का बाजार लगता था जिसमें मां लक्ष्मी की छोटी प्रतिमाओं सहित पूजन सामग्री की दुकानें लगने से जहां मार्ग पर भारी भीड़ लग जाती थी वहीं बार बार आवागमन भी अवरूद्ध होता था। समस्या के दृष्टिगत नगर पालिका द्वारा पुराने अस्पताल की भूमि पर दीपावली का बाजार लगाने की व्यवस्था बनाई जा रही है जिससे फुटकर व्यापारी एक निश्चित जगह पर दुकानें लगाकर सुचारू रूप से व्यापार कर सकेंगे। इसके लिए नगर पालिका द्वारा पुराने अस्पताल की भूमि पर दुकानों के लिए ले आऊट डाला गया है जिसके बाद दुकानें लगना प्रारंभ होगी। इस संबन्ध में उपयंत्री महेश शर्मा ने बताया कि राखी एवं गणेश प्रतिमाओं के बाद अब नगर पालिका द्वारा दीपावली का बाजार पुराने अस्पताल की भूमि पर लगाया जा रहा है जिसमें नगर पालिका द्वारा तमाम व्यवस्थाएं की जा रही है। नपा द्वारा दुकानों के लिए प्लाट काटकर मूलभूत सुविधाएं दुकानदारों को प्रदान की जाएगी। इसके लिए नपा द्वारा दीपावली के बाजार स्थल पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था टावर लगाकर की जा रही है वहीं अन्य सुविधाएं भी दुकानदारों की दी जा रही है ताकि वे व्यवस्थित रूप से व्यापार कर सकें।

छोटी लक्ष्मी प्रतिमाएं तथा पूजन सामग्री की लगेगी दुकानें

प्रतिवर्ष जय स्तंभ चौक से लेकर फव्वारा चौक एवं स्टेशन मार्ग की ओर दीपावली के सामान की दुकानें लगाई जाती थी जिससे बाजार में जहां भीड़ के कारण चलना मुश्किल हो जाता था वहीं आवागमन भी प्रभावित हो जाता था। ऐसी स्थिति में दुकानदारों को छोटे स्थान पर ही दुकानें लगाना पड़ता था। समस्या के दृष्टिगत इस वर्ष नगर पालिका द्वारा व्यापारियों की सुविधा के लिए पुराने अस्पताल की विशाल भूमि पर दुकान लगाने की व्यवस्था की गई है। जिसमें छोटी लक्ष्मी प्रतिमाओं सहित पूजन सामग्री, फूलों की दुकानों सहित दीपावली में लगने वाली विभिन्न सामग्री की दुकानें एक साथ लगाई जाएगी। उपयंत्री शर्मा ने बताया कि इससे ग्राहक भी व्यवस्थित रूप से खरीदी कर सकेंगे वहीं व्यापारियों को भी पर्याप्त स्थान पर दुकानें लगाने का अवसर मिलेगा। उन्होने बताया कि भारी भीड़ उमड़ने पर भी इसका असर मुख्य मार्ग पर नही पड़ेगा और आवागमन भी सुचारू होगा।

Crime News: रोड पर खुलेआम युवती की हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास, 10 हजार अर्थ दंड

पटाखा बाजार के लिए भी किए जा रहे। प्लाट आबंटित

इधर मेला मैदान पर पटाखा बाजार के लिए नगर पालिका द्वारा दुकानों के लिए ले आऊट डाला गया है। सोमवार दोनों स्थानों पर चूना डालकर प्लाट काटे गए हैं। उपयंत्री शर्मा ने बताया कि फटाखा बाजार जहां पहले मार्ग पर ही लगता था तथा जगह जगह दुकानें लगती थी लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन के आदेशानुसार विगत कई वर्षों से पटाखा बाजार मेला मैदान पर लगाया जा रहा है जिसमें दुकानों की संख्या प्रतिवर्ष बढ़ रही है। उन्होने बताया कि पटाखा खरीदने नगर सहित पूरे क्षेत्र से ग्राहक मुलताई पहुंचते हैं जहां मैदान पर पटाखा बाजार लगने से दुकानदारों सहित ग्राहकों को भी सुविधा मिली है। उन्होने बताया कि पटाखा दुकानें सुरक्षित अंतर से लगवाई जाती है ताकि कोई घटना ना हो सके इसके साथ ही मौके पर सुरक्षा का बंदोबस्त भी किया जाता है ताकि आग लगने पर तत्काल काबू पाया जा सके। उन्होने बताया कि पटाखा दुकानों के प्लाट काटने के बाद अब दो तीन दिनों में दुकानें लगना प्रारंभ हो जाएगी।

Leave a Comment