पहले दिन रूपांकन पक्ष की गतिविधियां हुई आयोजित
Betul Samachar/भैंसदेही (मनीष राठौर):- वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में तीन दिवसीय महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार दवंडे ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय में युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष के युवा उत्सव की थीम भारतीय ज्ञान परंपरा है। युवा उत्सव के पहले दिन रूपांकन पक्ष के अंतर्गत रंगोली, चित्रकला , कोलाज एवं क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य डॉ दवंडे ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

रंगोली प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष से पलक गायकवाड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ज्योतिबाला कोसे द्वितीय तथा रोशनी भूषण एवं लक्ष्मी धुर्वे तृतीय स्थान पर रही। चित्रकला में बीए प्रथम वर्ष से अजय उईके ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हर्षा सराटकर ने द्वितीय तथा सलोनी बिस्के ने तृतीय स्थान अर्जित किया। कोलाज मेकिंग में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा रोशनी भूषण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रोशनी कोसे एवं सृष्टि डोंगरे संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रही। तृतीय स्थान तरूणा डढोरे ने प्राप्त किया। क्ले मॉडलिंग में आयुषी प्रजापति प्रथम, मुस्कान प्रजापति द्वितीय तथा अपर्णा कुबड़े तृतीय स्थान पर रही।

पटवारी पर गंभीर आरोप: भूमाफिया से मिलकर आदिवासी ग्रामीणों को धमकाने और जमीन कब्जा हटाने की शिकायत
युवा उत्सव प्रभारी डॉ उमेश चरपे ने बताया कि गतिविधियों के विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ज़िला स्तरीय गतिविधियों में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। रूपांकन पक्ष की प्रभारी के रूप में संतोषी धुर्वे, मीना वर्मा, संगीता बामने, संगीता आर्य, अरुण डावेल, रजनी नरवरे, डॉ हेमेश्वरी डढोरे, मोनिका मोहने ने गतिविधियों का आयोजन किया।
