Betul Samachar/भैंसदेही (मनीष राठौर):- भैंसदेही एवं गुदगांव चौपाटीकलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार, जिले में खाद्य पदार्थों के विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की नियमित सघन जांच का अभियान जारी है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अभिहित अधिकारी श्री शैलेंद्र बड़ोनिया के मार्गदर्शन में आज एसडीएम अजीत मरावी के नेतृत्व में गठित जांच दल ने भैंसदेही शहरी क्षेत्र एवं गुदगांव चौपाटी में विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। कार्यवाही के दौरान दल ने मिठाई, पनीर एवं दुग्ध उत्पादों के कुल 6 नमूने एकत्र किए। प्रमुख प्रतिष्ठानों में राज स्वीट एंड रेस्टोरेंट (मिल्क केक), जयगुरुदेव स्वीट्स (बर्फी एवं पनीर) शामिल हैं। पूर्व में बीकानेर स्वीट्स एवं श्रीराम स्वीट्स से 11 अक्टूबर 2025 को 10 नमूने लिए जा चुके हैं। जांच दल में तहसीलदार भगवान दास कुमरेथाना, प्रभारी सरविंद्र धुर्वे, राजस्व निरीक्षक दीपक कुमार बडौदे, पटवारी लोकेंद्र सिंह, मोगी लाल सलमे, मोहित श्रीवास्तव, आरक्षक नरेंद्र एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमति मीना कुमरे ने सहभागिता की।एकत्रित सभी नमूनों को खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल भेजा जाएगा। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। खाद्य सुरक्षा की यह सतत मुहिम आगे भी जारी रहेगी

BETUL NEWS: युवा उत्सव के दूसरे दिन साहित्यिक गतिविधियां हुई आयोजित