Betul Samachar/मुलताई। नगर में सेवा क़े क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था अल फैज़ वेलफेयर सोसाइटी की एक अच्छी पहल सामने आई है, नगर क़े समीप ग्राम कामथ स्थित मिरैकल्स फिजियोथैरेपी सेंटर में विगत एक माह से प्रभात पट्टन निवासी समीर नामक मरीज का इलाज चल रहा था।जिसे अल फैज़ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कैलीपर भेंट किए गए। डॉ योगेश पवार नें बताया कि मरीज उनके यहाँ विगत एक माह से भर्ती है जो पेड़ से गिर गया था जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी फेक्चर हो गई थी। मरीज को पैरालिसिस हो गया था,यहाँ इलाज क़े दौरान अल फैज़ वेलफेयर सोसाइटी नें एक सरहानीय कार्य करते हुए मरीज को केलिपर भेंट किए गए । जिससे मरीज एक साल बाद फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो रहा है। यह केलिपर मरीज क़े लिए बहुत सहायक साबित हो रहे है।अल फैज़ वेलफेयर सोसाइटी क़े सैयद मकसूद, वहिद पठान, राजू भाई, सहित अन्य लोगो नें बताया कि डॉ योगेश पवार क़े माध्यम से जब पता चला कि समीर नामक मरीज को केलिपर की जरुरत है तो संस्था द्वारा उपरोक्त केलिपर वर्धा से बुलाकर मरीज को दिए गए।
Read Also: दीपावली पर शिक्षिका ने स्कूल के 80 बच्चों को ठंड से बचने स्वेटर किए भेंट