डोहलन से बिहरगांव मार्ग सड़क निर्माण कार्य का हुआ भूमि पूजन
3.50 कि. मी. मार्ग का 3 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत होगा सड़क का निर्माण
Betul Samachar/मुलताई । विकासखंड प्रभात पट्टन अंतर्गत केंद्रीय राज्य मंत्री डी डी उइके तथा विधायक चंद्रशेखर देशमुख की प्रमुख उपस्थिति में डोहलन से बिहरगांव 3.50 कि. मी मार्ग सड़क निर्माण का रविवार भूमि पूजन किया गया l भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक देशमुख ने कहा कि डोहलन से बिहरगांव 3.50 कि. मी. सड़क बनने से क्षेत्र वासियों को आवागमन में बेहतर सुविधा मिलेगी, अब उन्हें आने -जाने में परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा l वही केंद्रीय राज्य मंत्री डी डी उइके ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा क्षेत्र के विधायक देशमुख के अथक प्रयासों से डोहलन से बिहरगांव सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है, मुलताई विधानसभा में विकास कार्य के लिए वह हमेशा प्रतिबद्ध रहते हैं l क्षेत्र की समस्या के समाधान के लिए अक्सर वह मुझे संवाद करते हैं l उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एंव निर्माण एजेंसी ठेकेदार से बेहतर क्वालिटी की सड़क बनाने क़े निर्देश दिये l सड़क निर्माण भूमि पूजन के अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री डी डी उइके, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार,विधायक चंद्रशेखर देशमुख, प्रभात पट्टन भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश धाकड़, भाजपा वरिष्ठ नेता राजेश पाठक, मंडल प्रभारी इंद्रपाल, जनपद सदस्य नितेश काले, पूर्व सरपंच गुलाबराव लिखितकर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एंव ग्रामीण जन उपस्थित थे l
Read Also: दो मतदाता पहचान पत्र बनाकर किया जा रहा दुरूपयोग, शिकायत
जिला पंचायत सदस्य का नाम शिलालेख से नदारद
कलेक्टर से शिकायत
भूमिपूजन अवसर पर शिलालेख में उक्त क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गवहाड़े का नाम नहीं रहने से उनके समर्थकों द्वारा आपत्ति दर्ज की गई वहीं जिला पंचायत सदस्य द्वारा पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर से की गई है। शिकायत में उर्मिला गवहाड़े ने कहा कि शिलालेख में जिला पंचायत सदस्य का नाम नहीं होना पीडब्ल्यूडी विभाग की घोर लापरवाही है। उन्होंने बताया कि यह कृत्य जानबूझ कर किया गया लगाता है। उन्होंने कहा कि उनके ही क्षेत्र में भूमिपूजन का आयोजन किया गया और उनका नाम शिलालेख पर अंकित नहीं किया जाना जनप्रतिनिधि की अवहेलना है जिससे जनता का भी अपमान हुआ है। उन्होंने कहा कि उक्त कृत्य करने वालों पर कार्यवाही होना आवश्यक है।

